*प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक विद्यालय में बच्चो को दिया गया विदाई। आर, एल, कुलदीप की रिपोर्ट:-*
कापसी/पखांजूर:-
बालक प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक विद्यालय पित्तेभोडिया में गुरुवार को कक्षा पांचवीं एवं कक्षा आठवीं के बच्चों के लिए विदाई का कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम मे बच्चों की उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं देते पहली से कक्षा चौथी के बच्चे व शिक्षक एवं पालक सहित जनप्रतिनिधियों ने कक्षा पांचवी के छात्र-छात्राओं का विदाई समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया था इसमें जूनियर छात्र- छात्राओं द्वारा सीनियर छात्रों के लिए मनोरंजन टास्क (खेल) का आयोजन किया गया और साथ ही उन्हें उपहार भेंट किया गया।।।सभी छात्र -छात्राओं ने अपने स्कूल का अनुभव सभी के साथ शेयर किया ।।इस कार्यक्रम में संस्था द्वारा बधाईयां, शुभकामनाएं दिया गया ।।
शाला प्रभारी प्रधान अध्यापक
जितेन्द्र धनजय प्रधानाध्यापक ने बच्चों को उत्साह के साथ समझाया और कहा किसी प्रकार का परीक्षा का दबाव अपने ऊपर न लेवे शांति पुर्ण परीक्षा मे भाग लेकर सफलता हासिल करें और सभी बच्चों में आत्मविश्वास दिलाया की जरूर सफलता मिलेगी बच्चे खुश नजर आ रहे थे
इस अवसर पर श्री स्वपन दास प्रधानाध्यापक पुर्व माध्यम शाला पित्तेभोडिया श्रीमति पापिया बाला.
पुनाथ पोटाई, राकेश दरों के द्वारा न्यौता भोज एवं 5वीं एवं 8वीं के छात्र-छात्राओं की विदाई कार्यकम
का आयोजन किया गया।
अतिथियों के स्वागत के लिए बच्चों ने गुल्दस्ता तैयार रखे थे उन्होंने फुलमाला और गुलाल तिलक लगाकर सभी का स्वागत किये।
इस कार्यक्रम में ग्राम पटेल शाला समिति के अध्यक्ष हिरेश गावडे देवपुर संकुल के प्राचार्य श्री खेलू राम ध्रुव मुनेश्वर सिन्हा, राजकुमार साक्षी, रेवाराम तारक पद्म शेखर नुरूटी एवं विवेकानंद संकुल के शिक्षकगण
कुमेर सिंह पुरामें भगवानी ध्रुव अमन चन्द्रर्षशी आए एल. कुलदीप सहित छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।