मनीष कौशिक मोहला
मोहला मानपुर:—उक्त कार्यक्रम के इस अवसर पर श्री प्रीतम जनार्धन मेस्त्री सहायक सेनानी एवं डॉक्टर सागर ओफालकर, चिकित्सा अधिकारी 44 वीं वाहिनी भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल तथा ई सी०ओ०बी० बसेली के पदाधिकारियो /कर्मियो एंव बसेली गांव के सरपंच लाल सिंह तुलावी की देख-रेख में सम्पन्न किया गया। इस अवसर पर सामाजिक दायित्वों के निर्वहन और ग्रामीण उत्थान को ध्यान में रखते हुए ग्राम बसेली में सिविक एक्शन प्रोग्राम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के अंतर्गत ग्रामीणों को खेती बाडी के औजार गैंती, फावडा, खुरपी, छाता, मच्छरदानी, दूर दराज स्कूल में जाने वाले बच्चो को साईकल, महिलाओं को घर में इस्तेमाल होने वाले बर्तन, स्वच्छ पानी के लिए वाटर फिल्टर और गांव की स्कूल के लिए 500 लीटर वाटर टैंक प्लास्टिक वितरित किया गया।डॉक्टर सागर ओफालकर, चिकित्सा अधिकारी के नेतत्व में चिकित्सा परामर्श शिविर लगा कर गांव के स्थानीय निवासियों को आवश्यकतानुसार दवाईयॉ वितरण की गयी तथा सभी ग्रामीणों को स्वास्थय एंव साफ सफाई के प्रति जागरूक तथा ग्रर्मियों के मौसम में होने वाली बिमारियों के बारे में जानकारी दी गई साथ ही अपने खान-पान के प्रति सजग रहने के लिए प्रेरित किया गया और नशामुक्ती के विषय पर ग्रामीणों को नशें से दूर रहने हेतु आह्वान किया नशे से होने वाले दुष्प्रभाव के बारे में बताया और युवाओं से आग्रह किया कि वे तम्बाकू, शराब और अन्य नशीले पदार्थों से दूर रहे ग्रामीणों को यह समझाया गया कि नशा न केवल स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है बल्कि परिवार और समाज को भी प्रभावित करता है।