R.Kभारत न्यूज़,,राजमन नाग फरसगांव
- कोडागांव जिले के उरंदाबेड़ा थाना में
11 मार्च को शांति समिति की बैठक आयोजित की गई, जिसमें उरंदाबेड़ा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सभी ग्राम पंचायतो के नवनिर्वाचित सरपंच और वरिष्ठ वैज्ञानिक कोटवार समेत बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए
। और किसी भी प्रकार की कोई घटना होती है तो इसकी सूचना उरंदाबेड़ा थाने को दे वे सभी सरपंचों एवं जनजातियों से कहते हैं कि गांव में यदि कोई भी व्यक्ति लड़ाई-झगड़े या फिर
दोस्ती की कोशिश करता है तो इसकी जानकारी तुरंत पुलिस को दें