- आवासिय समस्या से जूझ रहे पीड़ितों द्वारा मिली सूचना पर तत्काल जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ व बस्तर अधिकार मुक्ति मोर्चा विधानसभा के पदाधिकारी के पहुंचे घटनास्थल पर
- जगदलपुर ।जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ पार्टी के संभाग अध्यक्ष श्री नवनीत चांद ने गरीबों और जरूरतमन्द आम जनता के समस्याओं को लेकर सत्तासीन भाजपा के साथ विपक्ष को आड़े हाथों लेते हुए कहा है कि देश के प्रधानमंत्री,राज्य के मुख्यमंत्री डबल इंजन की सरकार पर गौरवान्वित होकर, प्रत्येक परिवार को मकान देने का दावा कर रहे हैं परन्तु सब दावे केवल कागजी साबित हो रहे है दूसरी तरफ विपक्ष केमूक सब देख रही है।
- उन्होंने जानकारी देते हुए कहा है जगदलपुर विधानसभा व जगदलपुर नगर निगम के अंतर्गत, एक सरकारी प्रोजेक्ट के चलते, बेघर हो रहे लोगों को, प्रशासनिक शक्तियों का प्रयोग कर, नए लोगों को गुरु गोविंद सिंह वार्ड में अटल आवास मे विगत 5वर्षो से रह रहे लोगो को बेघर कर, आशियाना उजाड़ कर नया आशियाना देना जैसे कृत्य को निगम एवं राजस्व अमले की कार्यवाही चरितार्थ कर रही है। श्री चांद ने कहा कि इस विषय को लेकर पीड़ितों द्वारा फोन पर उन्हें जैसे ही सूचना मिली जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ व बस्तर अधिकार मुक्ति मोर्चा विधानसभा के पदाधिकारी के साथ घटनास्थल पर पहुंची थी ।
- पार्टी संभाग अध्यक्ष,मुक्तिमोर्चा के प्रमुख संयोजक श्री चांद ने आगे कहा है कि कागजों की खेल की कार्रवाई अपनी जगह है! वह बड़े गहरे हैं! निगम से भी और जिला प्रशासन से भी और वह तमाम जनप्रतिनिधियों से जिन्हें सब कुछ हमेशा पता है। पार्टी में आवास आबंटन व इससे जुड़े विसगतियों को सामने रखते हुए सवाल भी उठाया है और गंभीर बातें कहीं है ।
इस दौरान जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे के प्रदेश उपाध्यक्ष श्री टांकेश्वर भारद्वाज, जगदलपुर विधानसभा अध्यक्ष श्री संतोष सिंह, जगदलपुर महामंत्री श्री नीलकंठ दास एवं अटल आवास के हितग्राही उपस्थित थे।