*मोहला मानपुर :—-किराएदार की जानकारी थाना में नही देने पर होगी मकान मालिक के ऊपर वैधानिक कार्यवाही….. पढ़े पूरी खबर*

0
108

मनीष कौशिक मोहला

मोहला :—-नवीन जिला मोहला मॉनपुर अंबागढ़ चौकी के गठन 02 सितंबर 2022 के बाद क्षेत्र में नए एवं सन्दिग्ध लोगों के ठहरने, धूमने की शिकायत को गम्भीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक वाय पी सिंह (भापुसे) , जिला मोहला-मानपुर-अं. चौकी के निर्देशन पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक , देवचरण पटेल, अनुविभागीय अधिकारी , ताजेश्वर दीवान के मार्गदर्शन में क्षेत्र में नए एवं सन्दिग्ध व्यक्तियों की जांच कराई जा रही है जिसके तहत थाना में बिना सूचना दिए घूमने/ ठहरने आये फेरी वालों, किरायेदारों की जांच तस्दीक कराई जा रही है। इसी तारतम्य में मोहला थाना प्रभारी निरीक्षक कपिलदेव चन्द्रा के नेतृत्व में थाना मोहला क्षेत्रान्तर्गत सघन जांच अभियान चलाया गया दिनांक 13/12/2024 को थाना मोहला क्षेत्रान्तर्गत थाना में बिना सूचना किराये के मकान में निवासरत नये/ संदिग्ध व्यक्तियों की सघन्य जांच के दौरान कुल 26 व्यक्तियों की पहचान की गई जो पिछले 8 महिनो से अवैध रूप रहना पाया गया। सभी को थाना मोहला लाकर पुरा विवरण पूर्ण पता की जानकारी लेकर उनके मूल स्थान के थाना में आपराधिक रिकार्ड के संबंध में एस.एस रोल जारी कर जानकारी मंगाया जा रहा है, अपराधिक रिकार्ड पाये जाने पर उक्त संदिग्ध व्यक्तियों (किरायेदारो) पर तथा थाना में बिना सूचना दिए मकान किराए से देने वाले मकान मालिको पर वैद्यानिक कार्यवाही की जायेगी।इस जांच अभियान के दौरान मकान मालिको को कानूनी कार्यवाही से बचने एवं क्षेत्र में शांति व सुरक्षा के मद्देनजर किरायेदारो की सूची व किरायेदारो को थाना उपस्थित कराकर थाना में पूरी जानकारी प्रदाय करने समझाइस दी जा रही है । ताकि समय सीमा में उनकी अपराधिक रिकार्ड व चरित्र के संबंध जानकारी उनके मूल निवास वाले थाना से प्राप्त की जा सके। ऐसा न हो कि कोई अपराधी आपके घर में किराये में रहकर आपको ही नुकसान पहुॅचाकर भाग जाये। यह जांच अभियान पूरे जिले में लगातार जारी रहेगा मकान मालिक को किराएदार की जानकारी देना उनका दायित्व है, जानकारी नही देने पर विधिवत वैधानिक कार्यवाही की जाएगी। थाना प्रभारी अपने क्षेत्र में सभी मकान मालिकों को जानकारी दे रहे हैं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here