महिला अंडर19 टी 20 छत्तीसगढ़ की टीम में बस्तर की बेटी राधिका नेताम का चयन होने पर पूर्व विधायक सेवक राम नेताम ने बधाई प्रेषित की
⭕ RKभारतNEWS, राजमन नाग की रिपोर्ट फरसगांव
कोण्डागांव,,,, छत्तीसगढ़ की महिला अंडर19 टी 20 टीम में बस्तर संभाग की कोडागांव जिला की राधिका नेताम का चयन हुआ है ,बीसीसीआई द्वारा आयोजित यह प्रतियोगिता 1 अक्टूबर से चेन्नई में शुरू हो रही है जिसमें छत्तीसगढ़ के साथ बड़ौदा मिजोरम बिहार कर्नाटक और गुजरात की टीम शामिल है
पूर्व विधायक सेवक राम नेताम ने बताया कि राधिका नेताम का छत्तीसगढ़ टीम में चयन होना बस्तर संभाग सहित कोडागांव जिला एवं विश्रामपुरी क्षेत्र के लिए गौरवशाली का क्षण है
राधिका जो कोंडागांव जिले के बड़ेराजपुर ब्लॉक के ग्राम पंचायत खरगांव की निवासी है बाएं हाथ की बल्लेबाज और दाएं हाथ की तेज गेंदबाज हैं ,उनकी तेज बल्लेबाजी शैली और गेंदबाजी कौशल ने उन्हें इस चेयन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने में मदद की है
इस उपलब्धि पर कोंडागांव जिला सहित समूचे बस्तर संभाग में खुशी की लहर है और सभी स्थानीय खिलाड़ी राधिका की सफलता पर गर्व महसूस कर रहे हैं प्रतियोगिता में राधिका और छत्तीसगढ़ टीम की सफलता की कामना करता हूं पूर्व विधायक सेवक राम सहित स्थानीय कार्यकर्ता ,सुरेंद्र मरकाम शंकर मरकाम अनीता नेताम सहित सफलता की कामना एंवअग्रिम बधाई प्रेषित की