*जंगली सुअर से घायल ग्रामीण की जान बचा कर BSF जवानों ने मानवता की मिसाल पेश की हैं* ,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,*आर, एल, कुलदीप की रिपोर्ट*

0
62

*जंगली सुअर से घायल ग्रामीण की जान बचा कर
BSF जवानों ने मानवता की मिसाल पेश की हैं*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,*आर, एल, कुलदीप की रिपोर्ट*

कांकेर::::::::::::::::::::::::::::::::
आज दिनांक 30 अगस्त 2024 को 47 वी बटालियन BSF, कटगांव कैंप के BSF जवानों ने कोंडा राम, उम्र- 29 साल, गांव कलारटोला, रामपुर, थाना- परतापुर, कांकेर की जान को बचाकर मानवता की मिसाल पेश की हैं ।

कोंडा राम जो जंगल में अपनी गाय को घास चराने का काम कर रहे थे उसी दौरान जंगली सुवर ने बुरी तरह से काट कर जख़्मी कर रखा था ।

47 बटालियन कटगांव BSF कैंप के जवानों ने इन्हे सकुशल जंगल से कैंप में लाकर प्राथमिक उपचार के तौर पे मरहम पट्टी और दवा दी साथ ही साथ BSF के एम्बुलेंस से सदर अस्पताल पखांजूर में भर्ती करवाकर मानवता की मिसाल पेश की हैं ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here