मनीष कौशिक मोहला
मानपुर सीतागाँव:—27वीं बटालियन भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) और मोहला मानपुर पुलिस ने कांकेर ज़िले की सीमा पर स्थित सुदूर गाँव कुंजकन्हार गाँव में एक निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया आईटीबीपी और ज़िला पुलिस की संयुक्त पहल पर इस शिविर को ज़िले के सीमावर्ती कुंजकन्हार और जलवाही गाँवों के ग्रामीणों के लिए आयोजित किया गया शिविर में काफ़ी संख्या में ग्रामीणों, महिलाओं और बच्चों की चिकित्सा जाँच कर उन्हें निःशुल्क दवाइयाँ दी गईं आईटीबीपी के डॉक्टर हरीश ख़ान और यूनिट की मेडिक्स की टीम द्वारा कैम्प में आए ग्रामीणों की स्वास्थ्य जाँच की गई इस मौक़े पर 27वीं बटालियन आईटीबीपी के कमांडेंट विवेक कुमार पाण्डेय और सीतागाँव थाने के इंचार्ज इंस्पेक्टर ब्रजेश सिन्हा ने स्थानीय जनता से संवाद किया । उन्होंने कहा कि सभी ग्रामीण शिक्षा, स्वास्थ्य और उत्थान के लिए भागीदार बनकर कार्य करें जिससे क्षेत्र का चहुमुखी विकास हो इस मौक़े पर कमांडेंट ने ग्रामीणों को स्वच्छता हेतु जागरूक किया और कहा कि स्वच्छता बनाए रखकर वातावरण को निरोगी बनाए रखा जा सकता है बटालियन ने प्राथमिक शाला, कुंजकन्हार के बच्चों को रोज़मर्रा में काम आने वाली दवाइयों का एक किट भी भेंट किया कमांडेंट ने ग्रामीणों का आह्वान किया गया कि वे सीतागाँव में आईटीबीपी द्वारा स्थानीय पुलिस प्रशासन के साथ मिलकर प्रारम्भ किए गए अस्पताल का लाभ उठाएँ जहां आस-पास के कई दर्जनों गाँवों के स्थानीय लोगों के लिए निःशुल्क चिकित्सा की सुविधा उपलब्ध है और रोज़ाना यहाँ लोग चिकित्सा परामर्श और दवाइयों के लिए आ रहे हैं । अब तक यहाँ सैकड़ों लोगों का इलाज किया जा चुका है ।