मनीष कौशिक मोहला
मोहला :–पुलिस की दरिया दिल एक बार फिर सामने आया है हम बात कर रहे हैं बीते देर शाम अचानक तेज आंधी तूफान के साथ जिले के कई हिस्सों में बारिश हुआ है। इसी बारिश के दौरान मोहला दुर्गा चौक में स्थापित एक विद्युत खंभे पर शॉर्ट सर्किट के कारण अचानक आग लग गया ।और फटखो की तरह विद्युत पोल जलता रहा ।आसपास के लोगों ने घटना की जानकारी थाना प्रभारी कपिल देव चंद्रा को दिया गया। जानकारी मिलते ही थाना प्रभारी खुद दौड़ते भागते घटनास्थल पहुंचे और अग्निशाम की सहायता से आग को बुझाया । समय रहते आग पर काबू पा लिया नही तो एक बहुत बड़ा हादसा घटित होने से बच गया । दुर्गा चौक में दुकानों की लंबी कतार है अगर किसी एक भी दुकान में आग लगता तो अन्य दुकानों तक आग फैलने में समय नहीं लगता। हालांकि थाना प्रभारी की सजकता से बड़ा हादसा होने से टल गया। इस कार्य के लिए आसपास मौजूद लोगों ने थाना प्रभारी का शुक्रिया अदा किया गया।