*बिग ब्रेकिंग *Exclusive खबर…*
जर्जर भवन में बच्चे पढने व रहने को मजबूर साथ ही हमेशा रहती हैं पानी की समस्या.. कभी भी हो सकती है बडी हादशा।आर.एल.कुलदीप की रिपोर्ट:-*
दुर्ग/भिलाई:-
जहां शिक्षा को बढहावा देने सरकार तमाम तरह की योजना व तमाम तरह की कक्षाऐ संचालित तो कर रही है लेकिन कहीं शिक्षक की कमी तो कही भवनो की कमी जहां शिक्षक की कमी की बात आती हैं तो अतिथि शिक्षकों की भर्तियां होती है रही बात भवनो की तो कही झोपड़ीयो में संचालित होती है तो कहीं किराये की मकान में तो कहीं जर्जर भवनो में सरकार कभी पुर्ण रूप से सक्षम नही हो पाया कमियों को पुरी करने में उसी तरह आज बच्चे जर्जर भवन जो कि पुरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुकी है उस भवन में रहने पढने को मजबूर है और बतादू कि भारी बरसात में कभी भी वह जर्जर भवन गिर सकता है ।उस भवन में लगभग 65से70बच्चे रहकर पढाई कर रहे है ।जो कि शहरी क्षेत्र से लेकर ग्रामीण क्षेत्र से भी है उच्च वर्ग से लेकर मध्यम व निम्नवर्ग के भी बच्चे अपने भविष्य व देश को आगे बढहाने में तत्परता दिखा रहे है लेकिन उस स्थान को देखकर ऐसा नही लगता की वे बच्चे जो अपने व अपने देश को उज्वल भविष्य की ओर ले जा पायेंगे क्योंकि भवन इतना जर्जर है कभी भी बडी हादशा हो सकता है और उन बच्चों की भविष्य सपना सब को चंद मिनटो में तबाह कर सकती है।
हम बात कर रहे है..फाऊंडेशन प्रयास अवासीय विद्यालय भिलाई सेक्टर 2 जहां नवमी के और 70बच्चे और सेक्टर 4 मे लगभग 60 से 70 कक्षा दसवी के बच्चे पढ़ाई कर रहे हैं जहां की भवन हालत खराब है भवन कभी भी गिर सकता हैं और साथ ही पानी से लेकिन कर तमाम तरह की समस्याएं है इस ओर सरकार को तत्परता से संज्ञान में लेते हुए तत्काल वैकल्पिक व्यवस्था करें तो बडी हादसा टल सकता है और उन बच्चों की भविष्य व सपना साकार हो सकता है।
बडी बात यह है कि
पिछले कुछ माह पहले ही मुख्यमंत्री भुपेश बघेल द्वारा लोकार्पण किये है
नया भवन मालवीय चौक दुर्ग में बनकर तैयार है लेकिन बिजली और पानी का समस्या होने के कारण वंहा सिप्ट नही किया गया है।अगर उस स्थान में बिजली और पानी की समस्या को देखते तत्काल पुर्ण कराया जावे तो सभी समस्याओं का समाधान हो सकता है।
समाचार विज्ञापन हेतु हमें सम्पर्क करें।
आर.एल.कुलदीप
6267855263//
9479083919//