*साहू समाज संबलपुर में मनाया गया भक्त कर्मा माता जयंती * ,,,,,,,,,,,,,,*आर, एल, कुलदीप की रिपोर्ट*
* भानुप्रतापपुर संबलपुर:::::::::::::::::::::
संत शिरोमणि भक्त कर्मा माता 1008वी,जयंती के शुभ अवसर पर ग्रामीण साहू समाज संबलपुर मे जयंती मनाया गया
मां कर्मा देवी भगवान श्री कृष्ण
की महान भक्त थीं, इसलिए भगवान श्री कृष्ण ने उन्हें साक्षात दर्शन दिए थे। तब माता ने अपने सामने बैठकर भगवान श्रीकृष्ण को खिचड़ी खिलाई थी। अत: इस दिन मां कर्मादेवी का पूजन-अर्चन कर तथा खिचड़ी का भोग लगाकर प्रसाद बांटा जाता है
जिसमें समाज के पदाधिकारी
महिला प्रकोष्ठ पदाधिकारी युवा प्रकोष्ठ पदाधिकारी पुरुष महिला छोटे- बच्चे उपस्थित हुए
और धूमधाम से मां कर्मा की जयंती मनाया गया ।