*मोहला मानपुर:—आदिवासी नेता सूरजु टेकाम को पुलिस ने किया गिरफ्तार… पढ़े पूरी खबर*

0
1024

मोहला मानपुर :—- पुलिस अधीक्षक श्री वाय पी सिंह (भापुसे) के निर्देशन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री मयंक गुर्जर (भापुसे), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक(नक्सल) श्री डी सी पटेल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक(रापुसे) श्री पीताम्बर पटेल के मार्गदर्शन में एसडीओपी मानपुर श्री मयंक तिवारी के नेतृत्व में टीम गठित कर पूर्व में प्राप्त सूचनाओं के आधार पर ग्राम कलवर निवासी सुरजु टेकाम पिता-बुल्लु टेकाम उम्र -54 वर्ष के घर पर सूचना तस्दीक़ हेतु आज दिनाक -02/04/24 को रेड कार्यवाही किया गया l रेड कार्यवाही में सुरजु टेकाम के घर में नक्सली पर्चा, नक्सली साहित्य , बारूद, कोर्डेक्स वायर, डेटोनेटर, बैटरी बरामद हुआ । आरोपी सुरजु टेकाम द्वारा अपराध धारा का कृत्य घटित करना पाये जाने से आरोपी सुरजु टेकाम के विरुद्ध थाना मदनवाड़ा में वि .वि क्रियाकलाप निवारणअधिनियम 1967की धारा- 38(1)(2),39(1)(2) व विस्फोटक अधि .की धारा -3,5 के तहत कार्यवाही कर एनआईए कोर्ट बिलासपुर में पेश किया जा रहा हैl

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here