*मोहला मानपुर :—जुआ खेलते चार आरोपी गिरफ्तार, मानपुर पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई से जुआरियों में मचा हड़कंप*

0
291

मनीष कौशिक मोहला

मोहला :— पुलिस अधीक्षक रत्ना सिंह जिला मोहला मानपुर-अं. चौकी के निर्देशन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मयंक गुर्जर महोदय एवं श्रीमान पुलिस अनुविभागीय अधिकारी मयंक तिवारी महोदय के मार्ग दर्शन में उप निरीक्षक रविशंकर डहरिया के कुशल नेतृत्व में जुआड़ियो के विरूद्ध थाना मानपुर पुलिस की मुहिम जारी थाना मानुपर के क्षेत्रांर्न्तगत ग्राम कहगांव में 52 पत्ती तास खेलते हुये जुआड़िये पर ड़ कार्यवाही कर आरोपियों के विरूद्ध किया गया छ.ग. जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022, 32) एक्ट की बड़ी कार्यवाही थाना मानपुर क्षेत्र में पेट्रोलिंग कराया जा रहा है व सुघ्घर जन सुरक्षित मोहला अभियान के तहत अपराधिक गतिविधियो पर सतत निगरानी करते हुये लगातार कार्यवाही की जा रही है। इसी तारतम्य में आज दिनांक 09.03.2024 को अपराध की रोकथाम हेतु थाना क्षेत्रान्तर्गत जुर्म जरायम पता साजी हेतु थाना मानपुर पुलिस द्वारा मुखबीर की सूचना पर ग्राम कहगांव में आरोपी 1. भावेश जैन पिता स्व. भीखम चंद जैन उम्र 29 साल साकिन मानपुर, जिला मोहला मानपुर अ.चौकी छ.ग. 2. विजय देशमुख पिता अशोक देशमुख उम्र 27 साल साकिन मानपुर, जिला मोहला मानपुर अ. चौकी छ.ग. 3. रामेश्वर जामड़े पिता जादुराम जामड़े उम्र 27 साल साकिन जबकसा थाना मानपुर, जिला मोहला मानपुर अ.चौकी छ.ग. 4. प्रशांत सिंह पिता कालीप्रसाद सिंह उम्र 27 साल साकिन कहडबरी थाना खड़गांव जिला मोहला मानपुर अ.चौकी छ.ग. के कब्जे से 60,000/- रूपये, 05 नग मोबाईल कीमती 35,000/- रूपये, 02नग मोटर सायकल कीमती 60,000/- रूपये, 01 नग अल्टो मारूती कार कीमती 1,00000/- रूपये, कुल जुमला कीमती 2,55,000/- रूपये एवं 52 पत्ती तास को जप्त कर कब्जा पुलिस लिया जाकर जुआड़ियो के खिलाफ अपराध धारा सदर का पाये जाने से थाना मानपुर मे अपराध क्रमांक 15/2024 धारा 3(2) छ.ग. जुआ प्रतिषेध अधिनियम का कार्यवाही किया गया है। उक्त प्रकरण में थाना प्रभारी मानपुर रविशंकर डहरिया, प्रधान आरक्षक- अरविंद उंदिरवाड़े, सुरेश सिंन्हा, राजेश्वर सिंह बोगा, नवलूराम घावड़े, आरक्षक जवाहर पाटोल,दानूराम उसारे, गौतम सिंह, जसवंत साहू, कमलेश कौशल का सराहनीय योगदान रहा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here