मनीष कौशिक मोहला
मोहला मानपुर :— पुलिस अधीक्षक श्रीमती रत्ना सिंह (भा.पु.से.) जिला मोहला मानपुर अं0चौकी के निर्देशन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय मंयक गुर्जर (भा.पु.से.) एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी अं0चौकी अर्जुन कुमार कुर्रे की मार्गदर्शन में थाना प्रभारी उप निरीक्षक सुशील त्रिपाठी के द्वारा थाना चिल्हाटी के क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कोरचाटोला में चलित थाना लगाकर ग्राम के महिलाओं व पुरूषों की समस्याओं को सुनकर उनका निराकरण किया एवं जन जागरूक किया गया। इस महत्वपूर्ण अभियान में चलित थाना को लगाकर कानूनी अधिकार घरेलु हिंसा, बाल विवाह, साइबर क्राईम, पाक्सो एक्ट, मानव तस्करी, गुड टच- बेड टच, स्वास्थ्य संबंधित, शिक्षा के प्रति जागरूक, सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता एवं यातायात नियमों के पालन करने के संबंध में भी जानकारी दिया गया। एवं बच्चों को नशीली पदार्थ का सेवन होने वाले नुकसान के बारे में जानकारी दी गई एवं नशा पत्ती न करने कि समझाईश दी गई व पुलिस भर्ती हेतु गांव के युवाओं को मार्गदशन किया गया, टोनही प्रताड़ना के संबंध में भी जानकारी दिया गया। इस कार्यक्रम में ग्राम के मुखिया दिनेश नुरेसिया सरपंच, पटेल खिताबी कोरचा, मदन मेश्राम, मुकुन्द राम खोब्रागढे, लखन लाल साहू, सितेसिंग कोरचा, पीताम्बर निषाद, भुवन साहू, सुरजमल बढई, मोहन मेश्राम, एवं अन्य गणमान्य नागरिक चलित थाना में उपस्थित आये एवं ग्राम के महिलाये एवं पुरूषों ने बड़- चढ़कर हिस्सा लिया। उक्त अभियान में बीट प्रभारी सउनि0 रत्थूलाल नेताम, सउनि चिन्ताराम टाण्डेकर, आरक्षक 145 कार्तिक भुआर्य, उपस्थित थे।