*47 बटालियन BSF के द्वारा पुलिस स्टेशन प्रतापपुर (कांकेर) के अति नक्सल प्रभावित इलाका महला में सिविक एक्शन तथा फ्री मेडिकल कैंप कार्यक्रम का आयोजन।*

0
62

*47 बटालियन BSF के द्वारा पुलिस स्टेशन प्रतापपुर (कांकेर) के अति नक्सल प्रभावित इलाका महला में सिविक एक्शन तथा फ्री मेडिकल कैंप कार्यक्रम का आयोजन।*
पखांजूर:-
कमांडेंट श्री उपेंद्र राय, 47 बटालियन BSF के दिशा निर्देशन में नक्सल प्रभावित इलाकों के ग्रामीणों में सुरक्षाबलों के प्रति आपसी सदभाव, विश्वास और मित्रता बढ़ाने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में दिनांक 26 फरवरी 2024 को 47 बटालियन BSF के द्वारा *पुलिस स्टेशन परतापुर (कांकेर) के अति नक्सल प्रभावित इलाका महला के BSF कैंप* में सिविक एक्शन तथा फ्री मेडिकल कैंप कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में ग्रामीणों को उनकी जरूरत के हिसाब से सामान का वितरण किया गया :- जिसमें बर्तन, मच्छरदानी, छाता, कीटनाशक दवा छिड़कनें वाली स्प्रे मशीन, पानी की टंकी एवं छात्रों व गांव के युवाओं को खेलकूद के सामान के साथ-साथ स्टेशनरी सामान का भी वितरण किया गया । इसके अलावा, बीमार ग्रामीण तथा बच्चों को उचित उपचार प्रदान कर फ्री में दवाइयाँ प्रदत्त की गयी! कार्यक्रम में ग्रामीणों, अध्यापकगणों व छात्रों ने जोश के साथ हिस्सा लिया।

ज्ञात हो कि पिछले कुछ दिनों से 47 बटालियन BSF के द्वारा लगातार ग्राम छिंदपाल , ग्राम परतापुर, ग्राम मुरवांडी, ग्राम घोरागांव, ग्राम कटगांव, (पखांजूर, कांकेर) के दूर दराज नक्सल प्रभावित इलाकों में सिविक एक्सन प्रोग्राम चलाए जा रहे है एवं आगे भी लगातार चलाए जाते रहेंगे जिससे जरूरतमंद ग्रामीणों तक योजना का लाभ पहुंचाया जा सके। ग्रामीणों के द्वारा इस कार्यक्रम की काफी सराहना की गयी और उन्होने बढ़-चढ़ कर कार्यक्रम में हिस्सा लिया साथ ही स्कूली बच्चों द्वारा पारम्पारिक आदिवासी नृत्य, कविता तथा भारत माता की जय के उदघोष के साथ BSF को धन्यवाद ज्ञापित किया गया ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here