*प्रथामिक एवं माध्यमिक विद्यालय पीव्ही 122 में मनाया गया बसंत पंचमी।आर, एल, कुलदीप,की रिपोर्ट:-*

0
58

*प्रथामिक एवं माध्यमिक विद्यालय पीव्ही 122 में मनाया गया बसंत पंचमी।आर, एल, कुलदीप,की रिपोर्ट:-*

कोयलीबेडा
विकासखंड कोयलीबेडा अंतर्गत प्रथामिक एवं माध्यमिक विद्यालय पीव्ही 122 में बसंत पंचमी के
मुख्य अतिथि सहदेव बाछड, अधीर साना प्रशांत मण्डल, असीम मण्डल, जगुना साना मौजूद रहे।कार्यक्रम संचालक श्री-टी.एल साहू प्र.अध्यापक धरमसिह भास्कर सुलेखा विश्वास पंकज उसेण्ड, दीपिका भुआर्य विकास सज्जन आदि शिक्षक मौजूद रहे बच्चो द्वारा बंगला स्वागत गीत एवं बस्तरीया आदिवासी नृत्य देख ग्रामवासीयों का उत्साह देखने लायक था और छोटे छोटे बच्चों का नृत्य देख ग्रामीण जन खूब सराहना किया।इस बसंत पंचमी पर्व पर विशेष कार्यक्रम में ग्रामीण सहित काफी संख्या में अभिभावक भाविकाएं उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here