*जीत के मद में चूर ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी की शर्मनाक करतूत, विश्वकप ट्रॉफी पर पैर रखकर की ये हरकत*…,,,,,,,,,,,,,,,,,,*आर, एल, कुलदीप की रिपोर्ट*
2023: छठी बार विश्व चैम्पियन बनने के बाद ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी (Australian players) जीत के मद में चूर दिखें. रविवार को अहमदाबाद (Narendra Modi Stadium, Ahmedabad) में खेले गए क्रिकेट विश्व कप के फाइनल (ICC Cricket World Cup 2023 final) में मेजबान भारत (IND vs AUS) को चैम्पियन बनने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाड़ी ने ट्रॉफी पर पैर रखकर अपनी तस्वीर खिंचवाई, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है ।
मैच के बाद कंगारू खिलाड़ियों ने जीत का जश्न मनाया. इस बीच सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हो रही है जिसमें मिचेल मार्श (Mitchell Marsh) विश्व कप ट्रॉफी पर पैर रखे नजर आ रहे हैं. फोटो को सबसे पहले ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस (Pat Cummins) ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया था. सोशल मीडिया यूजर्स ने इसकी काफी आलोचना की है ।
बता दें कि, मार्श की ये तस्वीर ड्रेसिंग रूम के भीतर की है, जहां ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी आराम से बैठकर एक-दूसरे से बातचीत कर रही थी. मार्श ने स्वर्ण पदक पहन रखा है और दोनों पैर ट्रॉफी के ऊपर रखे हुए हैं ।
भारतीय प्रशंसक अब इस तस्वीर के लिए मार्श और कप्तान कमिंस को ट्रोल कर रहे हैं. एक यूजर ने कहा कि तुम लोग अपना घमंड कम करो. वहीं एक और यूजर ने कहा कि ट्रॉफी के लिए थोड़ी तो इज्जत रखो ।
भारत को अगर ये ट्रॉफी मिलती तब तुम्हें इसकी अहमियत पता चलती. मार्श ने फाइनल में बल्ले से 15 रन बनाए और दो ओवर की गेंदबाजी में बिना विकेट लिए पांच रन खर्च किए ।
कमिंस ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया. भारतीय टीम 50 ओवर में 240 रन पर सिमट गई. ऑस्ट्रेलिया ने 43 ओवर में चार विकेट पर 241 रन बनाकर मैच को जीत लिया. कंगारू टीम के लिए ट्रेविस हेड ने 141 रन की मैच विनिंग पारी खेली. मार्नश लाबुशेन ने नाबाद 58 रन बनाए. ऑस्ट्रेलिया छठी बार विश्व विजेता बना हैl
वहीं, भारत का तीसरी बार ट्रॉफी जीतने का सपना टूट गया. उसने टूर्नामेंट में लगातार 10 मैच जीते, लेकिन 11वें मुकाबले में टीम पिछड़ गई. भारत को दूसरी बार ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फाइनल में हार का सामना करना पड़ा है. पिछली बार 2003 में रिकी पोंटिंग की कप्तानी वाली टीम ने हराया था.