* ग्राम कोदापाखा के धान खरीदी केंद्र में ,धान तौल के बाद कम्प्यूटर में कम बोरा चढ़ाने की ,ग्राम सुखई के किसान सुखलाल पिद्दा ने तहसीलदार से लिखित शिकायत दर्ज कराई है*,,,,,,,,*आर एल कुलदीप की रिपोर्ट*

0
105

* ग्राम कोदापाखा के धान खरीदी केंद्र में ,धान तौल के बाद कम्प्यूटर में कम बोरा चढ़ाने की ,ग्राम सुखई के किसान सुखलाल पिद्दा ने तहसीलदार से लिखित शिकायत दर्ज कराई है*,,,,,,,,*आर एल कुलदीप की रिपोर्ट*

दुर्गूकोंदल:::::::::: ग्राम कोदापाखा के धान खरीदी केंद्र में धान तौल के बाद कम्प्यूटर में कम बोरा चढ़ाने की ग्राम सुखई के किसान सुखलाल पिद्दा ने दुर्गूकोंदल तहसीलदार से लिखित शिकायत दर्ज कराई है। हालांकि किसान की शिकायत पर तहसीलदार ने जांच शुरू नहीं किया है।

ग्राम सुखई के सुखलाल पिद्दा ने बताया कि मैं 250बोरा धान खरीदी केंद्र कोदापाखा में तौल कराया था, तौल के बाद मैं घर आ गया। लेकिन कम्प्यूटर में 250 की जगह 229बोरा चढ़ाया गया है। मेरे पट्टा में पेन से एक बार 250 लिखा गया है, और उसे काटकर 229लिखकर गड़बड़ी किया गया है। मेरे नाम पर कम्प्यूटर में 21 बोरा चढ़ाया गया है। मुझे इसकी तब हुई। जब खाता में पैसा कम आया था, धान खरीदी केंद्र की गड़बड़ी से मुझे आर्थिक क्षति हुई है।

मैंने कम्प्यूटर आपरेटर से मिला तो कह रहे हैं, कि फड़ से धान वापस ले जाओ। मैं पूरा धान बिक्री किया हूं। मुझे पूरा पैसा चाहिए। धान खरीदी केन्द्र में गड़बड़ी होने के कारण मेरा धान कम कम्प्यूटर डाटा में अंकित किया गया। इसी कारण मेरे खाता में कम पैसा आया है। मेरे धान का आंकड़ा कम चढ़ाने के बावजूद धान खरीदी केंद्र में संतुष्ट जनक जवाब नहीं दिया जा रहा है। इसी कारण दुर्गूकोंदल तहसीलदार को लिखित शिकायत कर गड़बड़ी होने की जांच करने की मांग किया हूं। वहीं कोदापाखा धान खरीदी केंद्र में फड़ में धान नहीं आने के बाद भी कम्प्यूटर में फर्जी आंकड़ा चढ़ाने की चर्चा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here