*ब्लाॅक स्तरीय अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस मे बड़ी संख्याओं के साथ ग्रामीण ने मनाया महिला दिवस।आर.एल.कुलदीप की रिपोर्ट:-*

0
210
  1. *ब्लाॅक स्तरीय अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस मे बड़ी संख्याओं के साथ ग्रामीण ने मनाया महिला दिवस।आर.एल.कुलदीप की रिपोर्ट:-*[contact-form][contact-field label=”Name” type=”name” required=”true” /][contact-field label=”Email” type=”email” required=”true” /][contact-field label=”Website” type=”url” /][contact-field label=”Message” type=”textarea” /][/contact-form]

    [contact-form][contact-field label=”Name” type=”name” required=”true” /][contact-field label=”Email” type=”email” required=”true” /][contact-field label=”Website” type=”url” /][contact-field label=”Message” type=”textarea” /][/contact-form]

कांकेर/कोयलीबेड़ा:-
कोयलीबेड़ा ब्लाॅक के ग्राम पंचायत कड़मे के आश्रित हेतले गांव मे ब्लाॅक स्तरीय अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस धुम धाम से मनया गया ग्रामीणो का कहना हैं
की हम हर वर्ष को महिला दिवस मनाते आ रहे है भारत देश में भी संविधान के भीतर महिलाओ को पुरुष के बराबर शिक्षा रोजगार राजनीतिक जैसे मौलिक अधिकारो में समानता का दर्जा दिया गया है लेकिन आज भी राज दहेज के नाम पर महिलाए को जिन्दा जलायी जा रही है और माहिलओं के साथ सामुहिक बलात्कार कर फांसी पर टांग जाती है और आदिवासी महिलाओं के साथ बंदुक के नोक पर बलात्कार करते है भारतीय संविधान का नही हो रहा हैं पालन इसी बात को लेकार नारी शक्ती को आगे लाने का किया कोशिश
इस दौरना मे महिला प्रकोष्ठ ब्लाॅक ईकाई से अध्याक्ष कु. सराजेश्री उयके सर्व आदिवासी समाज कड़मे महिला प्रकोष्ट से संगिता कुमेटी सर्व समाज उपाध्यक्ष रोशनी आचला महिला प्रकोष्ट सचिव कलेश्वरी आचला माही मरकाम लखमी बाई कडी़याम फुलो बाई पोटाई सर्व आदिवासी सामाज ब्लाॅक अध्याक्ष सहदेव उसेन्डी़ उपाध्यक्ष पिलूराम उसेन्डी़ जिला पंचायत सदस्या दीलीप बघेल सरपंच संघ अध्याक्ष सुक्कीराम उसेन्डी़ सर्व आदिवासी समाज सर्कल कड़मे मंगियाराम दुग्गा उपाध्यक्ष मनित पोटाई भोमरा परगाना मंक्षी रामजी आचला हेतले पटेल बालसिंह गावडे़ गायता महरसिंह तुलाई 18 पंचायत के सरपंच भी रहे शमिल मनोहर गावड़े पिनारो बघेल मोहन हुपेंन्डी सताउू दुग्गा असबत्ती दर्रो लालजी राम गावडे़ शुकल नरेटी सुक्की बाई नरेटी बसंन्त ध्रुव सतेसिंह हुपेन्डी महरसिंह दुग्गा धनीराम नयाक लक्ष्मण दर्रो हजारो की संख्या में महिला पुरूष ग्रामीण उपस्थित थे।

खबरो के लिए हमसे करें सम्पर्क 6267855263/9479083919

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here