*विक्रम मंडावी बीजापुर में जिस तरीके से भरष्टचार को अंजाम दिया, उस मुद्दे से जनता को भटकाने का प्रयास कर रहे है,,,, अजय सिंह*,,,,,,,,,*मुर्गेश शेट्टी की रिपोर्ट*

0
87

*विक्रम मंडावी बीजापुर में जिस तरीके से भरष्टचार को अंजाम दिया, उस मुद्दे से जनता को भटकाने का प्रयास कर रहे है,,,, अजय सिंह*,,,,,,,,,*मुर्गेश शेट्टी की रिपोर्ट*

बीजापुर::::::::आज विधायक बीजापुर विक्रम मंडावी ने विधानसभा में केंद्रीय एजेंसी का मामला उठाया हास्यस्पद है सत्ता पक्ष के विधायक है यदि केंद्रीय एजेंसी आईबी कांग्रेस के कार्यकर्ता के रत्न कश्यप से जिस नम्बर से काल कर धमकी दी उसके बाद विधायक ने उस नम्बर में बात की उसने अपना नाम रुद्र बताया और विधायक के कहे अनुसार उन्होंने माफी मांगी विधायक जी मुझे सलाह देते है कि साक्ष्य हो तो थाने जाओ और रिपोर्ट लिखवाओ आज वही विधायक थाने जाकर लिखित शिकायत अब तक क्यों नही की आखिर विधायक विधानसभा में मामला उठाकर क्या साबित करना चाह विधायक मंडावी सुर्खियों में रहकर असल मुद्दा से बीजापुर की जनता का ध्यान भटकाने का प्रयास करने का काम कर रहे है मैं विक्रम जी से पूछना चाहता हूं जिस नम्बर से काल रत्न के पास आया क्या आपने जिले के एसपी या आईजी से बात की क्या वास्तविकता जानने का आपने प्रयास किया क्या ऐ सही है कि जो मोबाइल नंबर का आप उल्लेख कर रहे हो वो नंबर आईबी अधिकारी का है और वो अधिकारी बस्तर संभाग के किस जिले में पदस्थ है शिकायत आपको सारी जानकारी उपलब्ध के साथ करना चाहिए आपने ऐसा कुछ भी नही किया आपका पत्र पढ़ा उसमें आपने केवल मोबाइल नम्बर लिखा है जबकि आपकी सरकार है आप उस सरकार में विधायक हो आईजी एसपी आपके साथ रहकर चाय नास्ता करते है उसके बाद भी आपने सही जानकारी न लेके केवल अखबार और सोशल मीडिया में बने रहने एवं बीजापुर जिले में डीएमएफ परियोजना मद बस्तर प्राधिकरण मद विधायक निधि में जिस तरह का गोलमाल आपने किया उससे जनता का ध्यान भटकाने का काम आज आपने किया ।।
मामला उठाना था विधानसभा में आपको बीजापुर में आधे से अधिक अधिकारी प्रभारी है तहसीलदार जिले में नही है भरष्टचार चरम सीमा पर है विपक्ष आपके ऊपर आरोप की झड़ी लगाता है आपको विधानसभा में ईमानदारी का प्रमाण के लिए जांच की बात करना चाहिए सचिव भर्ती घोटाला 2015 का मामले को उठाना था 16 भर्ती जो निरस्त हुआ उस अधिकारी के विरुद्ध एफआईआर की बात विधानसभा में करना चाहिए था
अंत मे आपको सलाह देता हूं जिस तरह आप सलाह देते हो विपक्ष को मीडिया के माध्यम से यदि कोई साक्ष्य हो तो जाए थाने उसी तरह आपके पास उस आईबी अधिकारी या केंद्रीय एजेंसी के खिलाफ ऐसी कोई साक्ष्य हो तो सबसे पहले आपको आपके जिले के थाने जाए और रिपोर्ट दर्ज कराए कानून से बड़ा कोई नही ऐ शब्द आपके है और मेरे भी ।।
आपकी हरकत को बीजापुर की जनता देख रही है सामने चुनाव है आपकी बौखलाहट साफ नजर आ गया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here