* झाड़-फूंक के बहाने बैगा ने ,महिला के साथ की घिनौनी हरकत, आरोपी बैगा गिरफ्तार*,,,,,,,,,,,,*दीपक मरकाम की रिपोर्ट*

0
146

* झाड़-फूंक के बहाने बैगा ने ,महिला के साथ की घिनौनी हरकत, आरोपी बैगा गिरफ्तार*,,,,,,,,,,,,*दीपक मरकाम की रिपोर्ट*

डोंगरगढ़::::::::::: आजकल लोगों में अंधविश्वास इस कदर बढ़ गया है कि वो क्या कर रहे हैं उन्हें खुद ही नहीं मालूम होता। देश में कई बाबओं को ढोंग खुलने के बाद भी लोग अपनी समस्या का समाधान खोजने निकल पड़ते है, लेकिन हर बार की तरह कुछ पाखंड़ी बाबा इसका गलत उपयोग कर अपना शिकार बना लेते हैं। इसी बीच झाड़-फूंक के बहाने बैगा ने एक युवती के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया।

झाड़-फूंक के बहाने बनाया हवस का शिकार
बता दें कि छुरिया थाना क्षेत्र में एक बैगा ने झाड़-फूंक के नाम पर एक महिला से दुष्कर्म किया। हालांकि, पीड़ित महिला की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी बैगा को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, क्षेत्र की एक महिला लंबे समय से किसी बीमारी से पीड़ित थी। डॉक्टरों के पास इलाज कराने पर बीमारी ठीक नहीं होने पर किसी ने झाड़ फूंक करने वाले बैगा ग्राम भोलापुर निवासी कोमल चतुर्वेदी का पता बताया था।

*शिकायत के बाद आरोपी गिरफ्तार,,,,,,,,

पीड़ित महिला दरगाह के पास इलाज कराने पहुंची,इस दौरान बीमारी ठीक करने दरगाह कोमल द्वारा महिला पर झाड़फुंक शुरू किया,बैगा ने महिला को तीन से चार बार इलाज के लिए बुलाया, इस दौरान आरोपी बैगा ने डरा धमका कर उसके साथ बलात्कार किया।

पीड़ित महिला ने मामले की शिकायत पुलिस से की। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी बैगा को गिरफ्तार कर लिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here