*योग शिविर का समापन समारोह ,24 जनवरी को आयुष हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर कोदापाखा द्वारा आयोजित ,ग्राम पंचायत पाऊर खेड़ा में ,पांच दिवसीय निशुल्क योग प्रदर्शन एवं प्रशिक्षण शिविर ,दिनांक 19/01/2023 से प्रांरम्भा , आज अंतिम दिन योग शिविर कराकर, समापन किया गया योग *,,,,,,,,*आर. एल. कुलदीप की रिपोर्ट*

0
56

*योग शिविर का समापन समारोह ,24 जनवरी को
आयुष हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर कोदापाखा द्वारा आयोजित ,ग्राम पंचायत पाऊर खेड़ा में ,पांच दिवसीय निशुल्क योग प्रदर्शन एवं प्रशिक्षण शिविर ,दिनांक 19/01/2023 से प्रांरम्भा , आज अंतिम दिन योग शिविर कराकर, समापन किया गया योग *,,,,,,,,*आर. एल. कुलदीप की रिपोर्ट*

दुर्गुकोंडल::::::::::: आयुष हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर कोदापाखा द्वारा आयोजित ग्राम पंचायत पाऊर खेड़ा में पांच दिवसीय निशुल्क योग प्रदर्शन एवं प्रशिक्षण शिविर दिनांक 19/01/2023 से प्रांर म्भा हुआ था उसका आज अंतिम दिन योग शिविर कराकर समापन किया गया योग शिक्षक शिवप्रसाद बघेल द्वारा योग के विभिन्न आसान पवनमुक्तासन, ग्रीवा चालन के तीन चरण, पवनमुक्तासन, सूर्य नमस्कार, मंडूकासन ,वज्रासन, ससकासन, अर्धहलासन, शवासन, प्राणायाम, ध्यान, शांति पाठ कराके योग के महत्व एवं रोगों के अनुसार योग की उपयोगिता के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई,योग शिविर के साथ पांचों दिन रोग निदान एवं आयुर्वेद चिकित्सा एवं जागरूकता का कार्यक्रम भी चलाया गया, जिसमें स्वास्थ्य परीक्षण कर निः शुल्क औषधि प्रदान की गई, एवं रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए आयुष काढ़ा वितरित किया गया, योग शिविर में विशेष सहयोग सरपंच प्रतिनिधि सरिता तुलसी मातलम, प्रधान पाठक सुन्दर लाल, चुरेंद्र एवं ग्राम पंचायत पाऊर खेड़ा की टीम का रहा।

जिनको शिविर प्रभारी डॉ. के. व्ही. गोपाल एवं योग शिक्षक शिवप्रसाद बघेल ने आभार व्यक्त किया, औषधालय के कर्मचारी सीमा जुर्री, सविता कोमरे, जगदीश मरकाम ने अपनी सेवाये दी, इस अवसर पर ग्राम गायता, रजेसिंग ध्रुव, मा. शाला प्रबंधन अध्यक्ष राजाराम पुङो, प्रा. शाला प्रबंधन अध्यक्ष विष्णु प्रसाद पटेल, शिक्षक बिरसुराम नरेटी, श्रीमति सुलोचना सोम, श्रीमति सुभ्रदा नरेटी, वार्ड पंच संजय कुमार, टांडीया, गोवर्धन यादव, संतोष कुमार पटेल, हरिलाल यादव, बसंत बघेल, अग्नू यादव, सरपंच श्रीमती सरिता तुलसी मतलाम, आदि ग्रामीणजन महिला, पुरूष उपास्थित हैं। अगला पांच दिवसीय निशुल्क योग प्रदर्शन एवं प्रशिक्षण शिविर ग्राम वाटिनटोला में 24/01/2023को प्राथमिक शाला के प्रांगण में होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here