ज़िला पंचायत अध्यक्ष शंकर कुडियम ने किया पेद्दाकोडेपाल में कच्ची सड़क निर्माण का भूमि पूजन ,,,
,,,,,तेजनारायण सिंह की रिपोर्ट,,,,
3 किमी लम्बी सड़क लगभग 30 लाख रुपए की लागत से बनेगी !
बीजापुर
ज़िला पंचायत अध्यक्ष शंकर कुडियम ने सोमवार को ग्राम पंचायत पेद्दाकोडेपाल में कच्ची सड़क निर्माण का भूमि पूजन किया है इस सड़क की लम्बाई तीन किमी है और इसकी लागत लगभग 30 लाख रुपए बताया जा रहा है यह सड़क ग्राम पेद्दाकोडेपाल से नदी पारा तक बनेगी इस सड़क के बनने से आम लोगों को आवाजाही में सुविधा होगी इस सड़क की माँग पेद्दाकोडेपाल के ग्रामीण लम्बे समय से कर रहे थे जिसे ज़िला पंचायत अध्यक्ष शंकर कुडियम ने भूमि पूजन कर ग्रामीणों की माँग को पूरा कर दिया है।
भूमि पूजन के दौरान जनपद सदस्य सोनम कोरसा, सरपंच पार्वती कोरसा, उपसरपंच बुधराम, अनिल नक्का, गाँव के पंच, पटेल, पुजारी के अलावा बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।