*दुर्गुकोंडल में माता पहुंचानी कार्यक्रम संपन्न * ,,,,,,*आर. एल. कुलदीप की रिपोर्ट *
दुर्गुकोंडल:::::::::::: विकासखंड मुख्यालय दुर्गुकोंडल मेंआज दिनांक 23/01/2023 दिन सोमवार को ग्राम दुर्गुकोंदल में माता पहुचानी का कार्यक्रम कर माता शीतला से आशीर्वाद लिया गया। माता पहुंचानी कार्यक्रम में ग्राम के शीतला में ग्रामीणों, गायता, पुजारी, के द्वारा पूजा अर्चना कर माता का आशीर्वाद वही शीतला मंदिर में परिक्रमण कर पूजा अर्चना किया गया कार्यक्रम में प्रमुख रूप से ग्राम के गायता श्री रामु राम दुग्गा,पटेल श्री लालजी दुग्गा,ग्राम अध्यक्ष श्री बिरसिंह दुग्गा,सचिव पवन कोमरा,भूपेंद्र दुग्गा,जगनू दुग्गा,मांगिया यादव,नरेंद्र जैन,चंदन दुग्गा, जगनाथ कोमरा, मेहतरू यादव,स्वरूप दुग्गा,जनपद प्रतिनिधि श्री अशोक जैन,फूलसिंह मंडावी,महत्तम दुग्गा, सरपंच श्रीमती पार्वती शोरी, करन दुग्गा, सोमल जैन, पंच एवं समस्त ग्रामवासी उपस्थित होकर हर्ष और उल्लास के साथ मनाए।