*पामेड़ 151 केरिपु कैम्प के समीप, निवासरत श्रीमति मुंगा के मकान में हुए आगजनी में, केरिपु बल ने तुरंत मौके पर पहुच कर की, जान एवं माल की हिफाजत,मौके पर स्वंय कैम्प कमाण्डर, जवानों के साथ, अग्निशमन उपकरणों के साथ, मकान में लगे आग पर काबू पाकर ,दो बच्चों एवं सामान को निकालने में की मद्द*,,,,,,,,,,,,,,,,*दीपक मरकाम की रिपोर्ट*
*पीड़ित परिवार को उपलब्ध कराया गया राशन सामग्री एवं ठण्ड से बचने के लिये की कपड़ो की व्यवस्था*
बीजापुर:::::;; आज दिनांक 16-01-2023 को केरिपु 151 पामेड़ कैम्प के समीप स्थित श्रीमति मुंगा बाई का माकान में लगभग 1205 बजे आग लगने से मकान धू-धू कर जलने लगा पास मोर्चा पर तैनात संतरी द्वारा तत्काल कैम्प में बताया गया ।
कैम्प कमाण्डार द्वारा स्वंय उपलब्ध बल एवं अग्निशमन उपकरण के साथ मौके पर पहुंच कर आग बुझाने में मद्द कर मकान से दो बच्चों एवं सामान को सुरक्षित निकाला ।
कैम्पों में बच्चों को खाना खिलाया गया एवं पीड़ित परिवार को एक सप्ताह के लिये राशन सामग्री एवं ठण्ड से बचने के लिये कम्बल एवं गर्म कपड़े उपलब्ध कराये गये एवं पीड़ित परिवार को पुन: मकान बनाने के लिये पीड़ित परिवार को हर संभव मद्द दिलाने का भरोसा दिया ।