*धर्मातरण को लेकर ,भाजपा प्रदेश सरकार पर जमकर आरोप ,रासुका कानून वापस करने की मांग*,,,,,,,*दीपक मरकाम की रिपोर्ट*

0
121

*धर्मातरण को लेकर ,भाजपा प्रदेश सरकार पर जमकर आरोप ,रासुका कानून वापस करने की मांग*,,,,,,,*दीपक मरकाम की रिपोर्ट*

सुकमा ::::::::::सुकमा जिले के बस स्टैंड परिसर पर भाजपा ने धर्मांतरण को लेकर 5 सूत्रीय मांगों को लेकर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया।

भाजपा ने प्रदेश सरकार पर काला कानून रासुका कानून के खिलाफ जमकर आरोप लगाई हैं।

भाजपा ने काला कानून रासुका कानून को जल्द वापस करने की मांग की जा रही है।

भाजपा ने धर्मान्तरण एवं रासुका को लेकर 5 सूत्रीय मांगों के साथ महामहिम राज्यपाल के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपा है।

जहां भाजपा ने काला कानून रासुका 1980 की धारा 3 की उपधारा छत्तीसगढ़ राजपत्र को धरना स्थल पर राजपत्र दहन किया गया।

भाजपा जिला अध्यक्ष धनीराम बारसे ने कहा कि स्थानीय मंत्री कवासी लखमा पर भी गंभीर आरोप लगाते हुऐ कहा है, आदिवासी होकर मिशनरियों को संरक्षण देने में लगे हुए हैं।

प्रदेश पर रासुका आरोपित कर दिया है।

प्रदेश के अनुसूचित क्षेत्रों में लगातार जारी अवैध धर्मांतरण को रोकने एवं चर्च निर्माण आदि पर रोक लगाने कार्रवाई करने के बजाय सरकार वर्ग भेद व वर्ग संघर्ष करने की रणनीति अपना रही है।

इस उद्देश्य से राज्य की 31 जिलों में राष्ट्रीय ना सुरक्षा कानून विगत 3 जनवरी से तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया है।

इस कृत्य से यह स्पष्ट है कि आरोप लगाते हुए कहा राज्य सरकार मिशनरियों का हौसला बढ़ाने में मस्त हैं।

आक्रांत भोले भाले आदिवासी समाज का मुंह बंद करने की मंशा से यह कानून लागू किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here