प्रकाश नेताम बने प्रथम जिलाध्यक्ष युवा प्रभाग सर्व आदिवासी समाज मोहला मानपुर चौकी
सर्व आदिवासी समाज के छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष सुभाष परते के निर्देशानुसार चयन प्रक्रिया प्रभारी (रूढ़ि जन्य परम्परा)प्रदेश उपाध्यक्ष सुदेश टिकम, जिलाध्यक्ष जसवंत गावड़े राजनांदगांव और जिला प्रवक्ता उदय नेताम की उपस्थिति में निर्विरोध सर्व सहमति (रूढ़ि पद्धति)से जिला मोहला मानपुर अम्बागढ़ चौकी के जिलाध्यक्ष का दायित्व सौपा गया ।
विदित हो कि प्रकाश नेताम शुरुआत से ही समाज सेवा से जुडकर काम करते आ रहे हैं।गोंडवाना युवा प्रभाग के संस्थापक सदस्यों में से एक रहकर दायित्व का सफलतापूर्वक निर्वहन कर रहे हैं, प्रकाश नेताम ने जिलाध्यक्ष युवा प्रभाग सर्व आदिवासी समाज राजनांदगांव के पद पर भी पूर्व में आसिन रह कर समाज को आगे बढ़ाने का काम किया है।और वर्तमान में गोंडवाना सेवा ट्रस्ट अमूरकोट(अमरकंटक म.प्र.)का जिला संयोजक मोहला मानपुर चौकी का भी दायित्व का निर्वहन कर रहा है ।नवीन जिला मोहला मानपुर अम्बागढ़ चौकी जिले के युवा प्रभाग जिलाध्यक्ष सर्व आदिवासी समाज मे प्रकाश नेताम की नियुक्ति (रूढ़ि जन्य परम्परा)पर सामाजिक पदाधिकारियों ,सामाजिक जन, युवा प्रभाग के साथियो और मित्रों ने बधाई और शुभकामनाएं दी है ।