*अपहरण कर हत्या करने की घटना में शामिल, 02 माओवादी एवं विस्फोट की घटना में शामिल ,03 माओवादी गिरफ्तार, थाना पामेड़, कोबरा 210, केरिपु 151 और 196 की संयुक्त कार्यवाही* ,,,,,,*दीपक मरकाम की रिपोर्ट*

0
362

*अपहरण कर हत्या करने की घटना में शामिल, 02 माओवादी एवं विस्फोट की घटना में शामिल ,03 माओवादी गिरफ्तार, थाना पामेड़, कोबरा 210, केरिपु 151 और 196 की संयुक्त कार्यवाही* ,,,,,,*दीपक मरकाम की रिपोर्ट*

,*माओवादी विरोधी अभियान के दौरान धरमाराम के जंगलों से किया गया गिरफ्तार*

*थाना पामेड़, कोबरा 210, केरिपु 151 और 196 की संयुक्त कार्यवाही*

बीजापुर:::::::जिला में चलाये जा रहे माओवादी विरोधी अभियान के तहत् थाना पामेड़, कोबरा 210, केरिपु 151 एवं केरिपु 196 की संयुक्त टीम, सापेड़, धरमाराम की ओर माओवाद विरोधी अभियान पर निकल थी ।

अभियान के दौरान धरामराम के जंगलों में पुलिस पार्टी को देखकर लुकते छिपते 05 संदिग्धों को पकड़ा गया । पकड़े गये संदिग्धो से पूछताछ पर अपना नाम 1. तेलम नागेश पिता मुक्ता उम्र 22 वर्ष निवासी धरमाराम, 2. गुण्डी लिंगैया ऊर्फ लिंगा पिता सोमा उम्र 33 वर्ष निवासी धरमाराम थाना पामेड़ बताये जो थाना पामेड़ क्षेत्रान्तर्गत दिनांक 08-12-2022 को दुब्बा दार्रिया ऊर्फ दारा पिता स्व लक्ष्मैया उम्र 40 वर्ष निवासी धरमाराम की अपहरण एवं हत्या करने की घटना में शामिल थे ।

पकड़े गये अन्य तीन संदिग्धों से पूछताछ पर नाम :-
1- गुण्डी रामाराव (भूमकाल मिलिशिया अध्यक्ष)पिता मुक्ता उम्र 30 वर्ष निवासी धरमाराम थाना पामेड़
2- शामू कारम पिता चिमनी उम्र 27 वर्ष निवासी धरमाराम थाना पामेड़
3- कारम कामा ऊर्फ काया उम्र 27 वर्ष निवासी धरमाराम थाना पामेड़ बताये । जो दिनांक 30-09-2022 को थाना पामेड़ क्षेत्रान्तर्गत पामेड़ से धरमाराम जाने वाली कच्ची मार्ग पर आईईडी विस्फोट करने की घटना में शामिल थे उक्त घटना में केरिपु 196 का 01 जवान शहीद हो गया था । घटना में शामिल माओवादी गुण्डी रामाराव माओवादी संगठन में भूमकाल मिलिशिया अध्यक्ष के पद पर कार्यरत है एवं इसके गिरफ्तारी के लिये तत्कालीन पुलिस अधीक्षक द्वारा 10.00 हजार का ईनाम भी घोषित किया गया है ।

पकड़े गये माओवादियों के विरूद्ध थाना पामेड़ में वैधानिक कार्यवाही उपरान्त न्यायिक रिमाण्ड पर माननीय न्यायालय बीजापुर पेश किया गया है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here