*वैष्णव नववर्ष मिलन समारोह एवं बैठक सम्पन्न…….पढ़े पूरी खबर……राजेंद्र टेंबुकर की रिपोर्ट*

0
106

वैष्णव नववर्ष मिलन समारोह एवं बैठक सम्पन्न…
11 एवं 12 फ़रवरी को सारंगढ़ मे आयोजित प्रदेश स्तरीय महासभा की रुपरेखा पर की गई विस्तृत चर्चा…

सारंगढ़: वैष्णव संप्रदाय और वैष्णव समाज ने संस्कारित समाज निर्माण में महत्वपूर्ण योगदान दिया कि इसलिए सम्पूर्ण जगत मे वैष्णवों को गुरु महराज की पदवी दी गई है। रायगढ़ और बालौदाबाजार जिले से कटकर बना नवीन सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले मे वैष्णव परिवारों की संख्या अन्य जिलों की अपेक्षा अधिक है, जिन्हे संगठित करना आवश्यक है। इसी उद्देश्य के पूर्ति एवं आगामी प्रदेश स्तरीय वैष्णव महसभा की रुपरेखा तैयार करने के लिए राष्ट्रीय महासचिव श्री लखन दास वैष्णव के निर्देश पर प्रदेश युवा अध्यक्ष विश्वनाथ बैरागी और कार्यकारी जिलाध्यक्ष श्री लखन दास वैष्णव खम्हरडीह ने सारंगढ़ के ग्राम फर्सवानी के गोठान मे वैष्णव मिलन समारोह एवं वनभोज कार्यक्रम रखा था। जहाँ सारंगढ़ के अलावा बरमकेला, सरिया,कोसीर, भटगाँव,बिलाईगढ़ अंचल से भी वैष्णव पदाधिकारियों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

कार्यक्रम की शुरुवात भगवन पूजन से प्रारम्भ हुई, तत्पश्चात वैष्णव धर्म के जगतगुरू श्री रामानन्दाचार्य जयंती जयंती मनाने पर समाजिक बंधुओं द्वारा निर्णय लिया गया, महासभा हेतु सभी का राय लिया गया जिसमे कुछ प्रमुख बातें इस प्रकार रही जिसमे वैष्णव समाज द्वारा स्थल चयन, अतिथियों के ठहरने हेतु भवन व्यवस्था, लाइट, टेंट, साउंड, केटरिंग, बैनर,फ्लेक्स,मोमेंटो, जनप्रतिनिधियों से सम्पर्क इत्यादि पर विस्तृत चर्चा की गई।

प्रत्येक वैष्णव परिवार देगा न्यूनतम 1100 ₹ सहयोग राशि

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे श्री कन्हैया वैष्णव एवं कार्यक्रम के सभापति श्री गंगादास वैष्णव ने सर्वसम्मति से जिले के प्रत्येक वैष्णव परीवार को कम से कम 1100 ₹ की सहयोग राशि देने की बात कही, जिसपर उपस्थित सभी सदस्यों ने अपनी सहमति जताई।

मुख्यमंत्री के मुख्य आतिथ्य मे होगा विविध कार्यक्रम –

प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने वैष्णव महसभा हेतु जमीन देने की घोषणा की है जिससे अभिभूत होकर वैष्णव समाज महासभा मे यशस्वी मुख्यमंत्री का सम्मान करेगा। इस महासभा एवं अधिवेशन का मुख्य आकर्षण मे भव्य सोभा यात्रा, उपनयन संस्कार (यज्ञोपवित कार्यक्रम), वैवाहिक युवक युवति परिचय सम्मेलन, सर्वसमाज , जनप्रतिनिधियों एवं विभागीय अधिकारियों हेतु योगा शिविर, रात्रि मे कवि सम्मेलन इत्यादि मुख्य आकर्षण रहेगा।
उपरोक्त कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश उपाध्यक्ष श्री लखन दास वैष्णव, प्रांतीय संगठन सचिव श्री शिव दास वैष्णव, बरमकेला अंचल से अध्यक्ष प्रतिनिधि मोहर दास वैष्णव, सचिव श्री वासुदेव वैष्णव, सरिया अंचल से श्री मकरध्वज बैरागी, श्री निराकार बैरागी, श्री पूर्णचंद बैरागी कोसीर अंचल से श्री ईश्वर दास वैष्णव, बिलाईगढ़ से श्री लकेश्वर वैष्णव ,श्री कमल किशोर वैष्णव, सारंगढ़ से श्री बृजमोहन वैष्णव, श्री गंगा दास वैष्णव खरवानी, श्री लाला वैष्णव, श्री केशव बैरागी, श्री पीतांबर वैष्णव,श्री शांति दास वैष्णव,श्री पुरुषोत्तम वैष्णव, श्री सुदामा वैष्णव, श्री घासी दास वैष्णव सेमरा, श्री घासिया महराज माधोपाली, श्री गिरधर वैष्णव,श्री रघुवर दास वैष्णव, श्री रामरतन दास, श्री गजानंद वैष्णव,श्री कुलकित बैरागी, श्री मुनु दास वैष्णव, श्री प्रेमदास , श्री अर्जुन दास सहित सैकड़ों की संख्या मे वैष्णव पदाधिकारी मजूद रहे। उपरोक्त कार्यक्रम की जानकारी जिला मीडिया प्रभारी जगन्नाथ बैरागी द्वारा दी गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here