*गणतंत्र दिवस के आयोजन के संबंध में, कलेक्टर ने ली समीक्षा बैठक,विभिन्न विभागों द्वारा, झांकी एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का होगा आयोजन,गरिमामयी ढंग से ,मनाया जायेगा गणतंत्र दिवस*,,,,,,,*दीपक मरकाम की रिपोर्ट*

0
125

*गणतंत्र दिवस के आयोजन के संबंध में, कलेक्टर ने ली समीक्षा बैठक,विभिन्न विभागों द्वारा, झांकी एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का होगा आयोजन,गरिमामयी ढंग से ,मनाया जायेगा गणतंत्र दिवस*,,,,,,,*दीपक मरकाम की रिपोर्ट*

बीजापुर :::::::::: कलेक्टर श्री राजेन्द्र कुमार कटारा ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर मुख्य सामारोह की तैयारी हेतु व्यापक समीक्षा किया मुख्य समारोह स्थल बीजापुर स्थित मिनी स्टैडियम में आयोजित होगा। आयोजन के सफलतापूर्वक संचालन हेतु नामजद अधिकारियों की जिम्मेदारी सौंपी गयी है।

इस बार विभिन्न विभागों द्वारा झांकी का प्रदर्शन किया जाएगा एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित होगें। मुख्य कार्यक्रम स्थल पर मुख्य अतिथि द्वारा 9 बजे झंडा फहराने के पश्चात गार्ड ऑफ ऑनर, मुख्यमंत्री का जनता के नाम संदेश, विभागीय झांकी, सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी-कर्मचारी को सम्मानित किया जाएगा।

कार्यक्रम स्थल पर पेयजल साफ-सफाई बैठक व्यवस्था इत्यादि की सम्पूर्ण तैयारी हेतु अधिकारियों को निर्देश दिया गया है। बैठक में एसपी श्री आंजनेय वार्ष्णेय, सीईओ जिला पंचायत श्री रवि कुमार साहू सहित जिला स्तर के वरिष्ठ अधिकारीगण एसडीएम डिप्टी कलेक्टर, तहसीलदार, सीईओ जनपद पंचायत एवं नगरीय निकाय के सीएमओ उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here