*कार्यालय, कलेक्टर जिला बीजापुर , स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा ,फर्जी मार्क शीट से नौकरी की , जांच उपरांत तत्काल सेवा समाप्ति की गई*,,,,,,,,,,,,,,,,*दीपक मरकाम की रिपोर्ट*
बीजापुर:::::: जिले के भोपाल पटनम निवासी रवि रापर्ती के द्वारा फर्जी मार्क शीट से नौकरी हत्या ली जो जांच होने पर सेवा समाप्ति की गई।
— आदेश :–क्रमांक/जि.शि.अ./ स्थापना /स्था. -03/2022-23 बीजापुर,
दिनांक 30/12/2022 श्री रवि रापती पिता श्री रापती नागेवा, भॄत्य, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मिरतुर विकासखण्ड भैरमगढ़ के द्वारा कक्षा 1 ली से लेकर 12 वीं तक की परीक्षा नियमित छात्र के रूप उत्तीर्ण करने के उपरान्त राजीव गांधी शिक्षा मिशन द्वारा आयोजित नव साक्षर की परीक्षा में पुनः फर्जी तरीके से सम्मिलित होकर कक्षा 5 वीं एवं कथा 8 वीं की अंकसूची हासिल कर उक्त नव साक्षर अंकसूची के आधार पर शासकीय सेवा प्राप्त की गई है।
छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण तथा अपील) नियम 1966 के नियम 14 में निर्धारित विभागीय जांच उपरान्त “जॉच प्रतिवदेन” में आरोप सिद्ध होने एवं अनुशासनिक प्राधिकारी द्वारा जाँच अधिकारी के निष्कर्षो से सहमति के फलस्वरूप श्री रवि रापती, भॄत्य शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मिरतुर द्वारा किये गये गंभीर कदाचरण, फर्जी तरीके से 5 वीं तथा 8 वीं की अंकसूची नव साक्षर से प्राप्त कर शासक नियुक्ति पाने के कारण शासकीय सेवा से तत्काल सेवा समाप्त किया जाता है।