*जिला शिक्षा अधिकारी ने किया, विभिन्न स्कूलों-आश्रमों का निरीक्षण,बच्चों की उपस्थिति बढ़ाने पर दिया जोर*,,,,,*दीपक मरकाम की रिपोर्ट*
बीजापुर ::::::::::: जिला शिक्षा अधिकारी श्री बलीराम बघेल ने जिले के विभिन्न स्कूलों और आश्रमों का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
जिसमें हायर सेकेंडरी स्कूल गंगालूर में बच्चों को अध्यापन कर आगे बढ़ने हेतु कहा गया ।
कन्या रेसीडेंसियल स्कूल गंगालूर का निरीक्षण किया गया जिसमे बच्चों द्वारा अर्धवार्षिक परीक्षा दिया जा रहा था उनसे प्रश्नों पर चर्चा किया गया बच्चों ने काफ़ी उत्सुकता से उत्तर बताया ।
आश्रम शाला गोंगला और तामोड़ी का निरीक्षण किया गया जहाँ मध्यान्ह भोजन में अंडे व आलू की सब्जी पकाई जा रही थी उसे देख कर समूह के सदस्यों की सराहना की गयी साथ ही दोनों संस्थाओ में बच्चों की उपस्थिति कम पायी गयी जिस पर नाराजगी व्यक्त कर उपस्थिति बढ़ाने पर बल दिया ।
उसके पश्चात् प्राथमिक शाला पोटामपारा, माध्यमिक शाला रेड्डी, बालक आश्रम रेड्डी का निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण दौरान संबंधित संकुल समन्वयक उपस्थित पाए गए उन्हें परीक्षा का समय अनुसार संचालन, शाला संबंधित गतिविधियों को समय पर पूर्ण करने एवं सुघ्घर पढ़वईया में स्कूलों के पंजीयन को बढ़ाने हेतु बताया गया।।