*टेकमेंट्टा मुठभेड़ में नक्सलियों का आया बयान, पुलिस पर लगाया आरोप ,बेकसूर किसान विनोद को किया घायल, ग्रामीणों को बेरहमी से मारा*,,,,,,,,,*दीपक मरकाम की रिपोर्ट*

0
175

*टेकमेंट्टा मुठभेड़ में नक्सलियों का आया बयान, पुलिस पर लगाया आरोप ,बेकसूर किसान विनोद को किया घायल, ग्रामीणों को बेरहमी से मारा*,,,,,,,,,*दीपक मरकाम की रिपोर्ट*

*दो नक्सली साथियों को खोने की बात कबूली*

बीजापुर::::::::::: 23 दिसम्बर को सड्रा इलाके के टेकमेंट्टा में हुई पुलिस नक्सली मुड़भेड़ में नेशनल एरिया कमेटी माओवादी ने बयान जारी किया है।

नक्सलियों ने बयान में कहा है कि पुलिस ने बेकसूर लोगो को बेरहमी से मारा है। नक्सलियों ने आरोप लगाया है कि तेलंगाना, महाराष्ट्र व छत्तीसगढ़ की संयुक्त टीम ने उनकी पार्टी पर हमला किया है।

दोनों तरह से चली गोलीबारी में नक्सलियों के दो साथी कामरेट अनिता व अशोक मारे गए है।

नक्सलियों ने यह आरोप लगाया है कि उनके साथी अशोक को पुलिस ने जिंदा पकड़ा था उसके बाद उसकी हत्या कर दी गई।

नक्सलियों ने यह भी आरोप लगाया है कि पुलिस द्वारा एक ग्रामीण को पकड़ा है लेकिन वह उनका साथी नही है वह एक किसान है नक्सलियों का आरोप है कि खेती में मिजाई का काम कर रहा था उस वक्त पुलिस के जवानों को देखकर भाग रहा था भागता देख पुलिस ने उसपर हमला कर घायल कर दिया विनोद को नक्सली बताया गया था लेकिन वह उनका साथी नही है।

माओवादियों का आरोप है कि टेकमेंट्टा के ग्रामीनो को पुलिस ने बेरहमी से मारा है।

गांव के 10 परिवार में से 15 लोगो को पुलिस उठाकर ले गई थी उसके बाद दूसरे गांव में 10 लोगो को छोड़ दिया गया था पुलिस अपने साथ 5 ग्रामीणों को लेकर गई थी गांव वाले इकट्ठा होकर थाना घेराव कर छुड़ाकर लाए है।

माओवादियों ने पुलिस पर ग्रामीणों से लूटपाट का भी आरोप लगाया है।

नागेश एनका, मेंट्टा वंजा, वेलादि मुन्नी, मेंट्टा राजू के यह से 23800 रुपये ले जाने की बात नक्सलियों ने अपने बयान में कही है।

माओवादियों ने आम जनता से इस घटना का विरोध करने की अपील की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here