जिला मोहला-मानपुर-अम्बागढ़ के
थाना अंबागढ़ चौकी में
चौकी दिनांक 05.01.2023
हाथ में चाकू लेकर डराने धमकाने वाला व्यक्ति आया पुलिस गिरफ्त में,
तेलीटोला गांव के रामायण कार्यक्रम में फैला रहा था अशांति,
इसी तरह ग्राम जादूटोला में दूसरे के कोठार से धान चुराने की कोशिश करने वाला आया पुलिस गिरफ्त में,
दोनों के विरुद्ध धारा 151 जाफौ के तहत की गई कार्यवाही,
दोनों को भेजा गया जेल,
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय मोहला-मानपुर-अम्बागढ़ चौकी श्री वाई0 अक्षय कुमार (भा0पु0से0), अति0 पुलिस अधीक्षक श्री पुपलेश कुमार, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी अंबागढ चौकी श्री अर्जून कुर्रे के दिशा निर्देशन में क्षेत्र में अशांति फैलाने वालों एवं अपराध करने वालों के विरुद्ध विशेष अभियान चलाया जा रहा है, इसी तारतम्य में दिनांक 04.01.2023 को थाना प्रभारी थाना अंबागढ़ चौकी निरीक्षक कार्तिकेश्वर जांगड़े एवं थाना स्टाफ द्वारा एक मामले में माखनलाल सिन्हा निवासी तेलीटोला के रिपोर्ट पर ग्राम तेलीटोला में हो रहे रामायण कार्यक्रम में अनावेदक गिरधारी लाल पिता आसाराम कोमरे उम्र 25 साल निवासी तेलीटोला द्वारा सब्जी काटने के चाकू को हाथ में लेकर आम जनता को दिखाकर डरा धमका कर अशांति फैला रहा था।
एवं इसी प्रकार एक दूसरे मामले में देवनारायण नेताम निवासी जादूटोला के रिपोर्ट पर अनावेदक अनिल नेताम पिता कृपाराम नेताम निवासी थैलीटोला का, जो आवेदक के कोठार में रखे धान को चुराने की कोशिश कर रहा था को पकड़कर थाना लाए। दोनों से पूछताछ करने पर दोनों अनावेदकों द्वारा अपना गलती कबूल करने से दोनों के खिलाफ धारा 151 जाफौ के तहत इस्तगासा तैयार कर कार्यवाही करते हुए तहसील न्यायालय पेश किया गया, जिसे कार्यपालक मजिस्ट्रेट महोदय द्वारा जेल वारंट तैयार कर जेल भेजा गया।
उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी थाना अंबागढ़ चौकी निरीक्षक कार्तिकेश्वर जांगड़े, सउनि बीसेलाल कंवर, प्रधान आरक्षक 350 जनक लाल उमरिया , आरक्षक 1525 अर्जुन वर्मा, सहा.आर. 104, 86 की उल्लेखनीय भूमिका रहा|
*””थाना क्षेत्र में अशांति फैलाने वाले एवं अपराध में संलिप्त अपराधियों पर लगातार कार्यवाही किया जा रहा है आगे भी अभियान जारी रहेगा””*
कार्तिकेश्वर जांगड़े (निरीक्षक)
थाना प्रभारी थाना अंबागढ़ चौकी