*स्टेशनरी सामग्री क्रय करने अभिव्यक्ति की सूचना ईओएल जारी….. पढ़े पूरी खबर……राजेंद्र टेंबुकर की रिपोर्ट*

0
79

*स्टेशनरी सामग्री क्रय करने अभिव्यक्ति की सूचना ईओएल जारी*

मोहला 03 जनवरी 2023। कार्यालय कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी मोहला-मानपुर – अम्बागढ़ चौकी द्वारा कार्यालयीन उपयोग के लिए स्टेशनरी सामग्री प्रचलित कलेक्टर दर जिला राजनांदगांव या उससे कम के आधार पर क्रय किया जाएगा। जिसके लिए निर्माताओं, अधिकृत विके्रताओं तथा स्थानीय विक्रेताओं से अभिव्यक्ति की सूचना ईओएल आमंत्रित किया गया है। अभिव्यक्ति की सूचना ईओएल 15 जनवरी 2023 सायं 5 बजे तक कार्यालय में आवेदन एवं 500 रूपए नगद व बैंक ड्राफ्ट (नामे कलेक्टर मोहला-मानपुर-अम्बागढ़ चौकी) जमा कर प्राप्त कर सकते है। ईओएल जमा करने की अंतिम तिथि 17 जनवरी 2023 सायं 3 बजे तक है। ईओएल 17 जनवरी 2023 को संध्या 4 बजे कार्यालय संयुक्त कलेक्टर (वित्त) कक्ष मोहला-मानपुर-अम्बागढ़ चौकी में खोली जाएगी।
क्रमांक 01 – उषा किरण ——————-

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here