*मुख्य चिकित्सा अधिकारी भ्रष्टाचार के आदि ,उचित कार्यवाही हो ,बिना अनुमोदन के हुआ फर्जी भर्ती है,भर्ती तत्काल निरस्त हो,,, फूलचंद गागड़ा*,,,,,,,,,,,,,*दीपक मरकाम की रिपोर्ट*

0
188

*मुख्य चिकित्सा अधिकारी भ्रष्टाचार के आदि ,उचित कार्यवाही हो ,बिना अनुमोदन के हुआ फर्जी भर्ती है,भर्ती तत्काल निरस्त हो,,, फूलचंद गागड़ा*,,,,,,,,,,,,,*दीपक मरकाम की रिपोर्ट*

बीजापुर::::::::: भ्रष्टाचार का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी नियमों को ताक में रख मनमानी ढंग से पांच पदों की भर्ती कर दी है,ऐसे अधिकारी पर अविलंब कार्यवाही हो एंव भर्ती तत्काल निरस्त करना हो उक्त वक्तव्य भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य फूलचंद गागड़ा ने कही है।

युवा मोर्चा के नेता गागड़ा ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया है कि स्वास्थ्य एंव परिवार कल्याण विभाग की ओर से ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक और संयोजिका की दस-दस पदों पर सीधी भर्ती किया जाना था।

संचालनालय स्वास्थ्य सेवा छत्तीसगढ़ के अंतर्गत यह सेटअप विभाग की ओर से प्रेषित की गई जानकारी के मुताबिक 20 पद स्वीकृत कर सीधी भर्ती करने का अनुमति दिया गया था।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने पैसे का लेनदेन कर फर्जी तरीके से 5 पद अलग से स्वीकृत कर भर्ती कर लिया, जबकि 20 पदों की भर्ती आदेश में स्पष्ट कहा गया है कि किसी भी स्तिथि में अनुमति प्राप्त पदों से अधिक भर्ती न हो लेकिन जिले में भ्रष्टाचार का खेल ऐसा पल फूल रहा है जहां कोई नियम नही चलता,पैसे के लिए मनमानी तरीके से फर्जी खेल खेला जा रहा है।

गागड़ा ने आगे कहा है कि मुख्य चिकित्सा अधिकारी भ्रष्टाचार के आदि हैं विभाग में इनके संरक्षण में ऐसा कृत्य धड़ल्ले से हो रही है इन पर उचित कार्यवाही हो साथ ही यह भर्ती बिना अनुमोदन के बगैर नोट शीट में अंकित के किया गया है इसे तत्काल निरस्त किया जाये।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी स्वयं को सर्वोपरि रख भर्ती किया है जबकि जिला पंचायत सीईओ से इसका अनुमोदन लेना था चूंकि हेल्थ इंचार्ज स्वास्थ्य समिति के अध्यक्ष सीईओ ही हैं साथ ही इसे नोट शीट में चढ़ाना था ऐसा नही हुआ है।

यह सारा खेल भ्रष्टाचार का है इस प्रकार का कृत्य न हो जिला प्रशासन इसकी चिंता करे और अधिकारी पर कार्यवाही करते हुआ इस भर्ती को तत्काल निरस्त करें ।

न जाने ऐसे कितने ही विभागीय भ्रष्टाचार का खेल जिले में अंदर ही अंदर खेला जा रहा है और क्षेत्र के बेरोजगार युवाओं को बेरोजगार रखने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here