* रात्री कालीन फुटबाल टूर्नामेंट के प्रथम विजेता भोपाल पटनम यंग स्पोर्ट्स बी, उप विजेता यंग स्पोर्ट्स सी रही*,,, भोपाल पटनम से मुर्गेश शेट्टी की रिपोर्ट*
भोपाल पटनम:::::::: भोपाल पटनम यंग स्पोर्ट्स भोपाल पटनम के तत्वधान मे चार दिवसीय रात्री कालीन फुटबाल मैच का आयोजन आत्मानंद स्कूल ग्राउंड में संपन्न हुआ ।
बीजापुर जिले के भोपाल पटनम ब्लॉक मे रात्री कालीन फुटबाल मैच में जिले के बारह टीमों ने भाग लिया।
भोपाल पटनम में पहली बार रात्री कालीन फुटबाल मैच प्रतियोगीता कराई गई।
फुड बाल मैच प्रतियोगिता भोपाल पटनम मे पिछले चार दिनों से खेला जा रहा हैं जिसमें जिले के कुल बारह टीमों ने भाग लिया हैं।
फाइनल मैच आज दो टीमों के बीच खेला गया जिसमें प्रथम विजेता यंग स्पोर्ट्स बी रही व उप विजेता यंग स्पोर्ट्स सी टीम रही।
रात्री कालीन फुटबाल प्रतियोगित में प्रथम पुरस्कार 30001₹ विक्रम शाह मंडावी विधायक बीजापुर के द्वारा दिया गया।
द्वितीय ईनाम यंग स्पोर्ट्स क्लब भोपाल पटनम की और से दिया गया।
समापन समारोह के मुख्य अतिथि श्री कामेश्वर गौतम पूर्व नगर अध्यक्ष, कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री शैलेश केतारप, मजिस्ट्रेट, रहे।
विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री सन्तोष बोरे उपाध्यक्ष नगर पंचायत भोपाल पटनम, विशिष्ट अतिथि नगर पंचायत भोपाल पटनम के पार्षद, विजार खान, व नगर पंचायत भोपाल के समस्त पार्षद गण मौजूद रहे।
विजेता टीम ने तीन गोल दागे , व उप विजेता टीम ने एक गोल दागे,
विजेता टीम को मुख्य अतिथि के द्वारा 30001₹ एवं ट्राफी दिया गया ओर उप विजेता टीम को 150001₹ व ट्राफी दी।
भोपाल पटनम में पहली बार रात्री कालीन फुटबाल मैच प्रतियोगीता कराई गई।
मैच का प्रसारण,,, श्री बी महेश, योगेश वासम, व चिंतुर संजय के द्वारा किया गया।