जिला मोहला-मानपुर-अम्बागढ़ चौकी के पुलिस थाना चौकी में दिनांक 03-01-2023 पुलिस को देखकर हथियार लहराने और डराने धमकाने वाला व्यक्ति हुआ था फरार,
शीतला मंदिर प्रांगण अंबागढ़ चौकी में जाकर बीती रात मंदिर समिति के सदस्यों को डरा धमका रहा था आरोपी,
मुखबिर की सूचना पर आज दिनांक 03:01:2023 को आरोपी को लिया गया हिरासत में,
पूछताछ के दौरान आरोपी ने स्वीकार किया अपराध,
आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा गया न्यायिक हिरासत पर,
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय मोहला-मानपुर-अम्बागढ़ चौकी श्री वाई0 अक्षय कुमार (भा0पु0से0), अति0 पुलिस अधीक्षक श्री पुपलेश कुमार, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी अंबागढ चौकी श्री अर्जून कुर्रे के दिशा निर्देशन में क्षेत्र में अशांति फैलाने वालों एवं अपराध करने वालों के विरुद्ध विशेष अभियान चलाया जा रहा है, इसी तारतम्य में दिनांक 03-01-2023 को थाना प्रभारी थाना अंबागढ़ चौकी निरीक्षक कार्तिकेश्वर जांगड़े एवं थाना स्टाफ द्वारा मुखबिर सूचना के आधार पर प्रार्थी दुर्गु राम किसान के, प्राप्त शिकायत के आरोपी किशन निषाद के वेल्डिंग चौक अंबागढ़ चौकी में होने की जानकारी मिलने पर हिरासत में लेकर विधिवत कार्यवाही करते हुए न्यायिक हिरासत पर माननीय जेएमएफसी न्यायालय अंबागढ़ चौकी पेश किया गया।
मामले का विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 02:01:2023 के रात्रि करीबन 10:00 बजे प्रार्थी दुर्गु राम किसान से सूचना प्राप्त हुई की वेल्डिंग चौक मस्जिद के पास स्थित शीतला मंदिर प्रांगण में शीतला मंदिर समिति के सदस्यों को अंबागढ़ चौकी निवासी किशन निषाद चाकू नुमा धारदार हथियार दिखाकर लहराते हुए डरा धमका रहा है, जिससे लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है, कि सूचना तस्दीक पर स्टाफ रवाना हुआ था जिसे देखकर अंधेरे का लाभ उठाकर आरोपी किशन फरार हो गया था। जिसके वेल्डिंग चौक में होने की सूचना आज दिनांक 03:01:2023 को मुखबीर से प्राप्त हुई, जिस पर थाना प्रभारी कार्तिकेश्वर जांगड़े के द्वारा तत्काल स्टाफ भेज कर आरोपी किशन निषाद पिता रमेश निषाद निवासी वार्ड क्रमांक 10 डोंगा पारा अंबागढ़ चौकी को हिरासत में लेकर थाना लाया गया, जिसके कब्जे से एक लोहे का चाकू नुमा धारदार हथियार बरामद किया गया। पूछताछ में आरोपी किशन ने अपना अपराध स्वीकार किया जिससे आरोपी के खिलाफ अपराध धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट पंजीबद्ध कर, आरोपी किशन निषाद के कब्जे से एक लोहे का धारदार चाकू नुमा हथियार जब्ती कर विधिवत गिरफ्तार किया गया। बाद मामला अजमानतीय होने से आरोपी को माननीय जेएमएफसी न्यायालय अंबागढ़ चौकी न्यायिक रिमांड हेतु पेश किया गया।
उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी थाना अंबागढ़ चौकी निरीक्षक कार्तिकेश्वर जांगड़े, प्रधान आरक्षक 350 जनक लाल उमरिया , आरक्षक 1525 अर्जुन वर्मा,आरक्षक 919 रमेश खूटे, आरक्षक 273 अशोक उमराव, सहायक आरक्षक 104 अमृत तूलावी की उल्लेखनीय भूमिका रहा।
*””थाना क्षेत्र में अशांति फैलाने वाले एवं अपराध में संलिप्त अपराधियों पर लगातार कार्यवाही किया जा रहा है आगे भी अभियान जारी रहेगा””*
कार्तिकेश्वर जांगड़े (निरीक्षक)
थाना प्रभारी थाना अंबागढ़ चौकी