जिला राजनादगांव के ब्लाक डोंगरगांव के शासकीय बुनियादी प्रशिक्षण संस्था डोंगरगांव में प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी वार्षिकोत्सव का आयोजन किया जा रहा है,जिसके उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रुप में कृषि विकास समिति के अध्यक्ष श्री मुरलीधर पंजवानी, विशेष अतिथि के रुप में कृषि विकास समिति के उपाध्यक्ष श्री संदीप रत्नाकर जी, एवम सदस्य गण श्री मनीष साहू, श्री अशोक मालेकर, सुश्री श्रुति शुक्ला उपस्थित थे। साथ ही संस्था के प्राचार्य श्री आर आर देशलहरे सर, क्रीड़ा प्रभारी (व्याख्याता) एन आर लेंझारे सर, कला एवं सांस्कृतिक प्रभारी श्रीमति कविता दुबे, श्रीमति सुजाता बोरकर, वरिष्ठ व्याख्याता श्री पी के साहू, सभी कार्य क्रम में उपस्थित थे। बीटीआई में प्रतिवर्ष त्रिदिवसीय वार्षिकोत्सव का आयोजन किया जाता है, इस वर्ष भी दिनाँक 02/01/2023 से 04/01/2023 तक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। आज प्रथम दिवस के रूप में खेल का आयोजन किया गया जिसके संचालन के लिए विशेष क्रीड़ा प्रभारी श्री मनोज गंग बेर (शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूल बीजे भांठा) से, श्री अनिल कुमार पटेल (शासकीय बालक उच्च माध्यमिक विद्यालय डोंगरगांव), श्री भूपेश यदु (शासकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मोहड़) सभी कार्यक्रम में उपस्थित थे। संस्था में आज प्रथम दिवस में खेलो का आयोजन किया गया जिसमें 100मीटर दौड़, गोला फेंक, बैडमिंटन, मोमबत्ती जलाव, सुई धागा, सीखा उठाना, गेंद को बाल्टी में डालना आदि खेलो का आयोजन किया गया