*जयराम दास को मिली भाजयुमो में, प्रदेश मंत्री की जिम्मेदारी, ABVP में रहे सक्रिय छात्र नेता,बस्तर संभाग व बस्तर विवि के ,कई बड़े छात्र आंदोलनों का सफल नेतृत्व व, छात्रसंघ चुनावो में सक्रिय भूमिका निभाने वाले, जयराम दास को भाजयुमो ने बड़ी जिम्मेदारी दी है*,,,,,, दीपक मरकाम की रिपोर्ट*
जगदलपुर :::::::भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश टीम में बस्तर जिले से जयराम दास को बडी जिम्मेदारी दी गई है, पूर्व में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद में रहते बस्तर सम्भाग के सफल छात्र आंदोलनों के नेतृत्व समेत बस्तर विश्वविद्यालय में धारा 52 लगने के आंदोलन में भी अग्रणी भूमिका में रहे,इस दौरान जिला संयोजक ,विभाग संयोजक, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य जैसे बड़े दायित्वों का निर्वहन किया है,नई नियुक्ति प्रदेश अध्यक्ष रविभगत ने प्रदेश भाजपा संगठन के समन्वय से की है।
जयराम के छात्र राजिनीति के सफल संचालन को देखते हुए ही उन्हें युवा मोर्चा में प्रमोट किया गया था।
इसके बाद कुछ समय तक उन्होंने युवा मोर्चा के जिला मंत्री और जिला उपाध्यक्ष का पद संभाला,इसके बाद उन्हें प्रदेश की जिम्मेदारी दी गई है।
गौरतलब है कि जयराम दास छत्तीसगढ़ के कद्दावर छात्र नेताओं में से एक हैं।
पीजी कॉलेज में एनएसयूआई का कब्जा खत्म कराने में भी जयराम दास का नाम सबसे ऊपर आता है।
भ्रष्टाचार के विरुद्ध काम करने व ईमानदार युवा नेता की छवि उनकी पहचान हैं।
जयराम ने छात्र राजनीति के दौरान उन्होंने बस्तर यूनिवर्सिटी में कुलपति को हटाने और धारा-52 लगवाकर कुलपति को बर्खास्त करवाने और छात्रहित के लिए कई बड़े सफल आंदोलन किए थे।
इसी दौरान लगातार दो बार बस्तर यूनिवर्सिटी के छात्रसंघ चुनावों में अभाविप का कब्जा भी बरकरार रखा था।
नई जिम्मेदारी मिलने से कार्यकर्ताओं में उत्साह है एवं शुभकामनाएं दी है।