सीईओ जिला पंचायत ने भैरमगढ़ ब्लॉक के गौठानो का किया औचक निरीक्षण,,
,,,,तेजनारायण सिंह की रिपोर्ट,,,,
रीपा अंतर्गत औद्यौगिक केन्द्र हेतु स्थल चयन का लिया जायजा
बीजापुर ,,, – जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री रवि कुमार साहू ने गुरूवार को भैरमगढ़ जनपद की ग्राम पंचायतों में गौठानों के संचालन की वस्तु स्थिति का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने ग्राम पंचायत जांगला, जैवारम, मिंगाचल, के गौठान में गोबर खरीदी एवं तैयार वर्मी खाद की स्थिति का निरीक्षण किया। जांगला के गौठान में वर्मी खाद तैयार करने में तकनीकी पहलुओं की कमी एवं सहायक कृषि विकास विस्तार अधिकारी द्वारा नियमित गौठान निरीक्षण नहीं किये जाने के कारण नाराजगी व्यक्त करते हुए नियमित निरीक्षण के सख्त निर्देश दिए । जैवारम गौठान में साग-सब्जी उत्पादन हेतु स्व सहायता समूह की महिलाओं को आवश्यक सुझाव दिए। मंगलनार, गदामली में ग्रामीण औद्यौगिक केन्द्र के लिए स्थल चयन का निरीक्षण किया।
मिंगाचल गौठान में स्व सहायता समूह की महिलाओं की बैठक आहुत कर गोबर खरीदी व वर्मी खाद तैयार कर किए गए विक्रय की जानकारी ली। महिलाओं ने गौठान संचालन में आने वाली कठिनाईओं से भी सीईओ को अवगत कराया। जिस पर उन्होंने जनपद सीईओ को निराकरण के निर्देश दिए।
इस दौरान सहायक परियोजना अधिकारी श्री मनीष सोनवानी, सीईओ जनपद श्री जेआर अरकरा, एसडीओ आरईएस श्री एम आर नेताम, एडीओ श्री बलेन्द्र, कार्यक्रम अधिकारी श्री विक्रम वर्मा एवं तकनीकी अमले मौजूद रहे।