*हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर गोरला विकास खंड भोपालपटनम में बाल संरक्षण, बाल,विवाह रोकथाम, माहवारी स्वच्छता प्रबधंन एंव किशोर सशक्तीकरण और 0 से 6 वर्ष तक के दिव्यांग बच्चों के चिंन्हाकन पर हुआ उन्मुखीकरण*,,
,,,तेजनारायण सिंह की रिपोर्ट,,,,
बीजापुर ,भोपालपटनम,,, कलेक्टर श्री राजेंद्र कुमार कटारा के निर्देशानुसार और लुपेंद्र महिनाग जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एंव बाल विकास विभाग के मार्गदर्शन में हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर गोरला में बाल संरक्षण एंव किशोर सशक्तिकरण, बाल-विवाह रोकथाम,बालश्रम, बाल यौन शोषण,बाल तस्करी,बच्चो के साथ मारपीट करना, बाल अपहरण, बच्चो, बच्चो को शराब या नशीले पदार्थ का सेवन करने के लिऐ प्रेरित करना,शाला त्यागी बच्चे से संबंधित मुद्दों पर जिला समन्वयक सी-3 श्री प्रशांत ठाकरे द्वारा उन्मुखीकरण किया गया।
साथ ही इस बैठक में चिल्ड्रन इन इंडिया के जिला समन्वयक के.जी.प्रवीण द्वारा 0 से 6 वर्ष आयु के दिव्यांग बच्चों में पाये जाने वाले 6 प्रकार की दिव्यांगता के बारे में (1.दृष्टि बाधित(Visual Impairement), 2.श्रवण बाधित, 3.Down Syndrome ( अनुवांशिक विकार), 4. Cerebral palsy( प्रमस्तिष्क पक्षाघात), 5.DDH( कूल्हे की हड्डी), 6. Autism (आत्मविमोह / स्वलीनता) पोस्टर पीपीटी के माध्यम से उन्मुखिकरण किया गया और साथ ही Early Detection and Early Intervention ( जल्दी पहचान और जल्दी हस्तक्षेप) करने पर जोर दिया गया । जिससे कि ऐसे दिव्यांग बच्चों की पहचान की जा सके और उनके दिव्यांगता में सुधार कर उन बच्चों को भी बाकी बच्चों की तरह नार्मल स्कूल या आंगनबाड़ी भेजने हेतु जोर देने कि पहल की गई ।
इस बैठक में हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर गोरला के श्री महेंद्र लम्बाड़ी ( RHO),सुनीता यालम (CHO), बी. अनिता (MT), कांता दुर्गम (MT) एवं मितानिन उपस्थित थे ।