* विधायक विक्रम शाह मंडावी का ,एक दिवसीय भैरमगढ़ विकासखण्ड के निम्न पँचायतो का दौरा*,,,,,,,,,,,,*भैरमगढ़ से श्री निवास झाड़ी की रिपोर्ट*
भैरमगढ़ :::::::आज विधायक विक्रम मंडावी का एक दिवसीय भैरमगढ़ विकासखण्ड के निम्न पँचायतो का दौरा*
विधायक विक्रम मंडावी ग्राम पंचायत जैवारम पहुचकर मातागुड़ी में पूजा अर्चना कर जैवारम पँचायत के आश्रित ग्राम इतुलवाड़ा में जनचौपाल लगा कर ग्रामीणों से मुलाकात की एव उनकी समस्याओं अवगत हुए।
इस दौरान जिलापंचायत अध्यक्ष शंकर कुड़ियम जी,जिला पंचायत सदस्य सोमारुराम कश्यप जी,भैरमगढ़ SDM उत्तम पंचारी जी ,जनपद पँचायत CEO जे आर अरकरा जी सहित सभी जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीण उपस्थित रहे।