*विधायक विक्रम शाह मंडावी, इंद्रावती महाविद्यालय के वार्षिक उत्सव में, शिरकत कर पुरुस्कार वितरण किया*
*दीपक मरकाम की रिपोर्ट,,,,*
भोपालपटनम :::::::::::बीजापुर विधायक ,बस्तर प्राधिकरण के उपाध्यक्ष विक्रम शाह मंडावी ने अपने दो दिवसीय दौरे में आज दिनांक 20:12 2022 को भोपालपटनम में महात्मा गांधी मेमोरियल स्टेडियम के पीछे लगभग 45 लाख 50 हजार से बने इनडोर बैडमिंटन स्टेडियम का लोकार्पण किया।
महात्मा गांधी मेमोरियल क्रिकेट मैदान जो की 1 करोड़ 20 लाख रुपए से बनने वाले उन्नयन कार्य का भूमि पूजन किया ।
तत्पश्चात आत्मानंद हिंदी मीडियम हाई स्कूल का लोकार्पण भी किया गया।
नगर पंचायत रल्ला पल्ली में बने कोता चेरवू व नया तालाब दोनों ही तालाबों का सुलुश गेट कैनाल का भी भूमि पूजन किया गया।
इसके पश्चात भोपालपटनम के इंद्रावती महाविद्यालय में चल रहे वार्षिक महोत्सव के अंतर्गत शारीरिक बौद्धिक सांस्कृतिक कार्यक्रमों का समापन कार्यक्रम में शिरकत कर विजेताओं को और उप विजेताओं को पुरस्कार वितरण किया ।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में कहा है कि भोपालपटनम महाविद्यालय बहुत ही पुराना है और इस महाविद्यालय विद्यालय से अध्ययन कर बहुत से छात्र उच्च पदों को हासिल किए हैं।
छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा है कि आप सब आगे अच्छी शिक्षा ग्रहण कर एक अच्छे नागरिक बनने का परिचय दें ।
इस अवसर पर रंगमंच पर महाविद्यालय के छात्र छात्राओं के द्वारा रंगारंग कार्यक्रमों का आयोजन भी किया गया ।
मुख्य अतिथि ने सभी छात्र छात्राओं को और महाविद्यालय परिवार को शुभकामनाएं और बधाई दी है ।
इस कार्यक्रम के बाद विधायक को छात्र छात्राओं के द्वारा विद्यालय की ओर से मांग पत्र भी दिया गया।
इस कार्यक्रम के अंत में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. ए. के. दीक्षित ने आए हुए अतिथियों का अभिवादन किया और आभार प्रकट करते हुए कार्यक्रम की समाप्ति की घोषणा की ।
इस दरमियान जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष लालू राठौर, जिला पंचायत अध्यक्ष शंकर कुडियाम, जिला पंचायत उपाध्यक्ष कमलेश कारम, भोपालपटनम जनपद अध्यक्ष निर्मला मरपल्ली, जिला पंचायत सदस्य बसंत राव ताटी ,जिला पंचायत सदस्य सरिता चांपा ,नगर पंचायत अध्यक्ष रिंकी कोरम ,जनपद पंचायत उपाध्यक्ष मिच्चा मुत्तैया नगर पालिका उपाध्यक्ष पुरुषोत्तम सल्लूर ,भोपालपटनम नगर पंचायत के समस्त पार्षद एल्डरमैन और ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रमेश पामभोई सभी कार्यकर्ता पदाधिकारी अधिकारी कर्मचारी छात्र छात्राएं उपस्थित थे।