*विक्रम मंडावी ने भोपालपटनम नगर पंचायत में, लगभग 5 करोड़ 41 लाख रुपये के निर्माण कार्य का ,किया भूमि पूजन*,,,,,,,,,,, दीपक मरकाम की रिपोर्ट*

0
82

*विक्रम मंडावी ने भोपालपटनम नगर पंचायत में, लगभग 5 करोड़ 41 लाख रुपये के निर्माण कार्य का ,किया भूमि पूजन*,,,,,,,,,,, दीपक मरकाम की रिपोर्ट*

भोपालपटनम::::::::::बीजापुर के विधायक और बस्तर क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष विक्रम मंडावी बुधवार को भोपालपटनम क्षेत्र के दौरे पर है.अपने दो दिवसीय दौरे के दौरान वे भोपालपटनम नगर पंचायत में 36 निर्माण कार्यो का भूमि पूजन किया ।

सड़क चौड़ीकरण व आर सी सी नाली निर्माण- रेस्ट हाउस चौक, बी. टी. सड़क निर्माण- स्टेट बैंक के पास, आर. सी. सी नाली व सी. सी सड़क निर्माण – मुतनूर अन्नपूर्णा के घर के पास, बी. टी सड़क निर्माण- आंगनबाड़ी के पास, सी. सी सड़क निर्माण- विद्युत कार्यालय के पास, सी. सी. सड़क निर्माण- बी.आर सी. चौक, सी. सी सड़क निर्माण- अरुण वासम के घर के पास, आर सी. सी. नाली निर्माण – फारेस्ट नाका, सी. सी. सड़क निर्माण- तेजनारायण के घर तक, सी. सी. सड़क निर्माण- पंप हाउस के पास, सी. सी. सड़क निर्माण- इस्तारी के घर के पास, सी. सी सड़क व आर. सी. सी. बॉक्स पुलिया निर्माण- तेलम कौशल्या के घर के पास, सी सी. सड़क निर्माण- विनोद के घर तक, सी. सी. सड़क व आर. सी. सी. नाली निर्माण- पूसम राजू के घर के पास, आर. सी. सी. नाली निर्माण- विनय के घर के पास, आर. सी. सी. नाली निर्माण- राजाराम सोनी के घर के पास, बी. टी. सड़क निर्माण- रितु के घर के पास, आर. सी. सी. नाली निर्माण – वाटर ए टी एम के पास, टाइल्स व विद्युत कार्य- सांस्कृतिक भवन, आर. सी. सी. पुलिया निर्माण- साइमन के घर के पास, आर. सी. सी. पुलिया निर्माण- प्रा. शाला के पास, आर. सी. सी. नाली निर्माण- मस्जिद चौक, आर. सी. सी. नाली निर्माण- मस्जिद चौक, बी. टी. सड़क निर्माण- सामु. स्वा. केन्द्र के पास, सी. सी. सड़क निर्माण- कोक्कू नागम्मा के घर तक, बी. टी. सड़क निर्माण- गौतम नारायण के घर तक, सी. सी. सड़क निर्माण- आश्रम शाला के पास, बी. टी. सड़क निर्माण- बारेगुड़ा चौक, आर. सी. सी. नाली निर्माण- पुराना अस्पताल के पास,आर. सी. सी नाली निर्माण- अकबर के घर के पास,आर. सी. सी. नाली व सी. सी. सड़क निर्माण- हाट बाजार आदि निर्माण कार्यो का भूमि पूजन किया गया. नगर पंचायत के पूरे 15 वार्डों में निर्माण कार्यो का भूमि पूजन किया गया.

इस दौरान ज़िला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष लालू राठौर, नगर पंचायत अध्यक्ष – उपाध्यक्ष रिंकी कोरम, संतोष कुमार बोरे, वरिष्ठ कांग्रेसी- पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष- जिला सांसद प्रतिनिधि- जिला कृषि मंडी -अध्यक्ष- गोतम कामेश्वर, ज़िला पंचायत अध्यक्ष- उपाध्यक्ष – शंकर कुड़ियां, कमलेश कारण, कृषक कल्याण परिषद के सदस्य- बसंत राव ताटी ,जिला पंचायत सदस्य- सरिता चापा , ब्लॉक कांग्रेस कमेटी भोपालपटनम के अध्यक्ष रमेश पामभोई, ज़िला कांग्रेस कमेटी टी. गोवेर्धन राव, अनीश खान, जनपद पंचायत के सदस्य,अलावा बड़ी संख्या में क्षेत्र के जनप्रतिनिधि और अधिकारी विधायक विक्रम मंडावी के दौरे के दौरान साथ रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here