*शासकीय माध्यमिक शाला ईटपाल में बाल विवाह रोकथाम,बालिका शिक्षा का महत्व, माहवारी स्वच्छता प्रबंधन एंव किशोर सशक्तीकरण पर हुआ उन्मुखीकरण*,,, ,,,,,,तेजनारायण सिंह की रिपोर्ट,,,,,

0
68

*शासकीय माध्यमिक शाला ईटपाल में बाल विवाह रोकथाम,बालिका शिक्षा का महत्व, माहवारी स्वच्छता प्रबंधन एंव किशोर सशक्तीकरण पर हुआ उन्मुखीकरण*,,,

,,,,,,तेजनारायण सिंह की रिपोर्ट,,,,,

बीजापुर,,,,,
कलेक्टर श्री राजेंद्र कुमार कटारा के निर्देशन एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एंव बाल विकास श्री लुपेन्द्र महिनाग विभाग के मार्गदर्शन में शासकीय माध्यमिक शाला ईटपाल में बाल संरक्षण एंव किशोर सशक्तिकरण, बाल-विवाह रोकथाम,बालश्रम, बाल यौन शोषण,बाल तस्करी,बच्चो के साथ मारपीट करना, बाल अपहरण, चाईल्ड हेल्प लाईन नं 1098, बच्चो को भिक्षावृती मे धकेलना या भिक्षावृती करवाना, बच्चो को शराब या नशीले पदार्थ का सेवन करने के लिऐ प्रेरित करना,शाला त्यागी बच्चे से संबंधित मुद्दों पर जिला समन्वयक सी-3 श्री प्रशांत ठाकरे द्वारा उन्मुखीकरण किया गया
साथ हीअध्यापको द्वारा प्रत्येक माह ग्राम स्तरीय बाल संरक्षण समिति (VLCPC) की नियमित रूप से बैठक आहूत करने की पहल पर जोर दिया गया और बैठक मे बच्चों एवं किशोर बालक-बालिकाओं से जुड़ी समस्या जैसे बाल-विवाह, बाल श्रम, पलायन, शालात्यागी किशोर किशोरी,बाल अपराध के विषय मे नियमित चर्चा एवम कार्यवाही पर उन्मुखीकरण किया गया और नीति आयोग पिरामल फाॅउन्डेशन के जुबेर आलम के द्वारा स्वास्थ,पोषण और स्वच्छता के बारे बताया।

उन्मुखीकरण कार्यक्रम के अंत मे सभी बच्चो को बालविवाह रोकथाम के लिऐ सहयोग करने संबधी शपथ दिलाई गई।

उन्मुखीकरण कार्यक्रम के लिऐ !स्कूल के प्रार्चाय श्री अजय कुमार गुरला, अध्यापक श्री.अरुण कुमार सिंह, श्री प्रकाश भोयर, अध्यापिका श्रीमती नाहिद रिजवी एवं छात्र छात्राएं उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here