* आरक्षण कटौती से नाराज समाज ने, विधायक कुंवर सिंह निषाद का आतिथ्य किया निरस्त*,,,,,,,,,,,,,*दीपक मरकाम की रिपोर्ट*

0
136

* आरक्षण कटौती से नाराज समाज ने, विधायक कुंवर सिंह निषाद का आतिथ्य किया निरस्त*,,,,,,,,,,,,,*दीपक मरकाम की रिपोर्ट*

रायपुर :::::::: आरक्षण कटौती से नाराज चल रहे सतनामी समाज ने कांग्रेस से गुंडरदेही विधायक कुंवर सिंह निषाद का आतिथ्य निरस्त कर दिया है। इससे जुड़ा एक लेटर सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है।

दरअसल, नगर पंचायत अर्जुन्दा में गुरु घासीदास बाबा की जयंती कार्यक्रम में दो दिवसीय अतिथि के रूप में विधायक निषाद को आमंत्रित किया गया था। लेकिन जिला स्तरीय सामाजिक पाबंदी की वजह से नेता मंत्री बुलाने पर रोक लगाई गई है। इस वजह से कुंवर सिंह निषाद को दिया गया आमंत्रण निरस्त करने की बात वायरल लेटर पर लिखा हुआ है। साथ ही आरक्षण को 16% प्रतिशत दिलाने की मांग की गई है।

*क्या है मामला ?

साल 2012 भाजपा की रमन सरकार ने जनसँख्या के आधार पर समाज को मिलने वाले 16% आरक्षण को घटाकर 12% कर दिया था।

इसके बाद तत्कालीन समय में सरकार का जमकर विरोध हुआ। लेकिन सरकार ने उनकी मांग को नहीं सुनी।

हाल ही में भूपेश सरकार ने आरक्षण संशोधन बिल लेकर आई है। इसमें सरकार ने समाज के लिए 13% आरक्षण को प्रस्तावित किया है।

समाज की मांग है कि उनका आरक्षण 16% होना चाहिए।

इसलिए अब सरकार और उनके विधायकों को समाज का विरोध का सामना करना पड़ रहा है। यह प्रदेश में अपने आप का पहला मामला है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here