* सुकमा में एक नक्सली ने किया आत्मसमर्पण, DAKMS का था अध्यक्ष*,,,, दीपक मरकाम की रिपोर्ट*
सुकमा :::::::::::जिले में एक पूना नरकोम अभियान के तहत के एक नक्सली ने आत्मसमर्पण किया है। इस पर छत्तीसगढ़ शासन द्वारा एक लाख का इनाम भी था।
नक्सल ऑपरेशन के एएसपी किरण चव्हाण ने बताया कि आत्मसमर्पित नक्सली का नाम कुरसम अर्जुन था।
वह जानताना सरकार में DAKMS का अध्यक्ष था।
उसने नक्सलियों की खोखली विचारधारा से तंग आकर आत्मसंपर्ण कर आज शासन की मुख्यधारा में जुड़ने का काम किया है। उसे घर वापसी योजना का पूरा लाभ दिया जाएगा।