त्रिस्तरीय पंचायत उप निर्वाचन 2022-23,,, ,,,,,,,तेजनारायण सिंह की रिपोर्ट,,,

0
109

त्रिस्तरीय पंचायत उप निर्वाचन 2022-23,,,

,,,,,,,तेजनारायण सिंह की रिपोर्ट,,,,

निर्वाचन क्षेत्रों में आदर्श आचर संहिता प्रभावशील

रिटर्निंग अधिकारी एवं सहायक रिटर्निंग अधिकारी नियुक्त

बीजापुर 15 दिसम्बर 2022- त्रिस्तरीय पंचायत उप निर्वाचन 2022-23 के लिए इस जिले के रिक्त पंच एवं सरपंच के ग्राम पंचायतों मोरमेड़, दम्पाया, सण्ड्रापल्ली, गुन्लापेंटा, अर्जुनल्ली, अंगमपल्ली, टिण्डोडी, पालागुड़ा के निर्वाचन हेतु छत्तीसगढ़ राज्य आयोग द्वारा समय-अनुसूची कार्यक्रम जारी कर दिया गया है और इस घोषणा के साथ ही संबंधित निर्वाचन क्षेत्र में आदर्श आचरण संहिता प्रभावशील हो गई है। अतः आयोग के निर्देशानुसार आदर्श आचरण संहिता का पालन कड़ाई से किया जाना सुनिश्चित करने
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री राजेन्द्र कुमार कटारा द्वारा जनपद पंचायत बीजापुर अंतर्गत ग्राम पंचायत मोरमेड़ के सरपंच निर्वाचन हेतु श्री फागेश सिन्हां डिप्टी कलेक्टर बीजापुर को रिटर्निंग अधिकारी तथा श्री दुकालु राम धु्रव तहसीलदार बीजापुर को सहायक रिटर्निंग अधिकारी, जनपद पंचायत उसूर अंतर्गत ग्राम पंचायत पालागुड़ा के सरपंच निर्वाचन हेतु श्री मोहनलाल साहू, नायब तहसीलदार उसूर को रिटर्निंग अधिकारी तथा श्री प्रभाकर चन्द्राकर मुख्य कार्यपालन अधिकारी उसूर को सहायक रिटर्निंग अधिकारी, जनपद पंचायत भोपालपटनम अंतर्गत ग्राम पंचायत दम्पाया सण्ड्रापल्ली, गुल्लापेंटा, अर्जुनल्ली, अंगमपल्ली के पंच पद हेतु श्री सूर्यकांत गहरत, नायब तहसीलदार भोपालपटनम को सहायक रिटर्निंग अधिकारी एवं जनपद पंचायत भैरमगढ़ के ग्राम पंचायत टिण्डोडी के पंच पद हेतु श्री जुगल किशोर पटेल नायब तहसीलदार भैरमगढ़ को रिटर्निंग अधिकारी तथा श्री जेआर अरकरा मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत भैरमगढ़ को सहायक रिटर्निंग अधिकारी नियुक्त किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here