*छत्तीसगढ़ के प्रथम स्वतंत्रता सेनानी ,अमर शहीद वीर नारायण सिंह जी 156 वीं शहादत दिवस ,कार्यक्रम अतिसंवेदनशील क्षेत्र आदिवासी बहुल, बीजापुर जिले के भोपाल पटनम वि.ख. अंतर्गत, वीर नार गोरला चौक में हर्षोल्लास से मनाई गई*,,,,,,,,* दीपक मरकाम की रिपोर्ट*

0
110

*छत्तीसगढ़ के प्रथम स्वतंत्रता सेनानी ,अमर शहीद वीर नारायण सिंह जी 156 वीं शहादत दिवस ,कार्यक्रम अतिसंवेदनशील क्षेत्र आदिवासी बहुल, बीजापुर जिले के भोपाल पटनम वि.ख. अंतर्गत, वीर नार गोरला चौक में हर्षोल्लास से मनाई गई*,,,,,,,,* दीपक मरकाम की रिपोर्ट*

भोपाल पटनम:::::::सर्व आदिवासी समाज ने मनाया शहीद वीर नारायण का 156 वीं शहादत दिवस वीर नार गोरला मे, आयोजित की गई,।

बीजापुर जिले के विकास खण्ड भोपाल पटनम मे शनिवार को छत्तीसगढ़ के प्रथम अमर शहीद वीर नारायण सिंह के मूर्ति पर दीप प्रज्ज्वलित कर माल्यार्पण कर शहादत दिवस याद किया ,।

भोपाल पटनम ब्लॉक के वीर नार गोरला में आयोजित इस कार्यकम में बीजापुर जिला समाज के समस्त प्रमुखों ओर भोपाल पटनम ब्लॉक सहित दूर दराज से भीं समाज के लोग व आदिवासी समाज के प्रतिनिधि समलित हुऐ ,।

आदिवासी समाज ने समाज प्रमुखों आगंतुकों अतिथियों एवं पत्रकारों बन्धुओं का समाज का प्रतीक पीला चांवल ,पीला गमछा से स्वागत किया, गया ।

छत्तीसगढ़ के प्रथम स्वतंत्रता सेनानी अमर शहीद वीर नारायण सिंह जी की शहादत कार्यक्रम अतिसंवेदन शील आदिवासी बहुल क्षेत्र बीजापुर जिले के भोपाल पटनम वि.ख. अंतर्गत वीर नार गोरला चौक में हर्षोल्लास से मनाई गई और बाजे गाजे के साथ स्वागत किया गया।

जिसमें मुख्य प्रवक्ता, जिलाध्यक्ष श्री. अशोक कुमार तलांडी के नेतृत्व में जिलास्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया गया था कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री. ककेम नारायण कार्यक्रम के अध्यक्षता अध्यक्ष श्री.अल्वा मदनैया गोंडवाना समाज समन्वय समिति भोपाल पटनम अतिविशिष्ट अतिथि पालदेव आनंद राव विशिष्ट अतिथि कामेश्वर गौतम समाज प्रमुख ,काका महेंद्र अध्यक्ष सर्व आदिवासी समाज भोपाल पटनम, सडमेक शंकर , नारायण सडमेक , जनपद पंचायत एवं सरपंच प्रतिनिधि, लाल ,विनय उइके, धनेश कुंजाम, देव समिति अध्यक्ष दुब्बा बकैया, वासम रामैया ,यालम शंकर,शेखर वासम,टोंकूल एलैया, बुधराम कोरसा युवा प्रतिनिधि सर्व आदिवासी समाज बीजापुर,एलैया कोरम मांझी,सवलम संटी परगना मांझी तारलागुडा , नारायण ककेम इलमिडी , चापा महादेव,आलम कामेश्वर राव आयोजन समिति पदाधिकारी श्रीमती टिंगे चिन्ना बाई , शशिकला ध्रुव , श्रीमती कुलस्ते , गोंडवाना समाज समन्वय समिति प्रवक्ता एवं मंच संचालक शालिक नागवंशी सहित जिले भर से आए थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here